PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में इन राज्यों में बना रिकॉर्ड, जानें आप कैसे ले सकते हैं फायदा

PM Internship Scheme: भारत सरकार ने बजट 2024-25 के दौरान पीएम इंटर्नशिप योजना की घोषणा की थी. इस योजना का संचालन कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की तरफ से किया जाता है, जिसके दो चरण पूरा हो चुके हैं. पहले चरण में सबसे ज्यादा इंटर्नशिप के ऑफर उत्तर प्रदेश में दिए गए हैं. ये जानकारी कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दी है.

आइए जानते हैं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने राज्यसभा में पीएम इंटर्नशिप को लेकर क्या जानकारी दी है. साथ ही जानेंगे कि पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कैसे आवेदन किया जा सकता है?

पहले चरण में यूपी सबसे आगे, दूसरे चरण में आंध्र प्रदेश

योजना के पहले चरण में उत्तर प्रदेश में कुल 8,875 ऑफर दिए गए, जबकि आंध्र प्रदेश में 4,687 और मध्य प्रदेश ने 4,917 ऑफर दिए गए . हालांकि, दूसरे चरण में यह स्थिति बदल गई. दूसरे चरण में 9,067 ऑफर्स के साथ आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर रहा, उसके बाद मध्य प्रदेश में 7,397 ऑफर दिए गए. वहीं, उत्तर प्रदेश इस चरण में तीसरे नंबर पर आ गया, यहां 5,992 ऑफर दिए गए.

इन कंपनियों ने दिए सबसे ज्यादा ऑफर?

पहले चरण में कुल 256 कंपनियों ने भाग लिया और 60,866 इंटर्नशिप ऑफर दिए. दूसरे चरण में यह संख्या 266 कंपनियों और 67,836 ऑफर्स तक पहुंच गई. सबसे ज्यादा ऑफर्स देने वाली कुछ बड़ी कंपनियों में जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  1. ऑफिशियल वेबसाइट mca.gov.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर टैब पर क्लिक करें.
  3. यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें.
  4. दिए गए इनपुट के आधार पर सिस्टम रेज्यूमे बनाकर देगा.
  5. अब आप जगह, सेक्टर, रोल और पढ़ाई के हिसाब से 5 इंटर्नशिप तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  6. अपना एप्लीकेशन भविष्य के लिए सेव कर लें.

कौन कर सकता है अप्लाई

  • 10वीं, 12वीं, ITI, पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा पूरा करने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
  • जो युवा किसी भी संस्थान से नए ग्रेजुएट हुए हैं, वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
  • ITI करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. उनके पास मैट्रिक (10वीं) के साथ-साथ ट्रेड का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
  • 12वीं के साथ AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
  • बैचलर डिग्री वाले, जिनके पास UGC/AICTE से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो, आवेदन कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, SC/ST/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी.

नौकरी में शामिल होने की दर कम

आंकड़ों के मुताबिक, भले ही बड़ी संख्या में इंटर्नशिप ऑफर दिए गए हों, लेकिन असल में नौकरी जॉइन करने वालों की संख्या काफी कम है. वित्त मंत्रालय के पहले दिए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल ऑफर्स में से 33% ऑफर ही स्वीकार किए गए, लेकिन उनमें से सिर्फ 6% उम्मीदवारों ने ही कंपनियों में जॉइन किया.

ये भी पढ़ें-IIT Healthcare Training Center: अब गांवों में सर्टिफाइड हेल्थवर्कर की तरह करें काम! इस IIT ने शुरू किया ट्रेनिंग सेंटर