CGBSE Supplementary Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) जल्द ही 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर सकता है. नतीजे सीजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे एग्जाम में शामिल छात्र अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि नतीजे कब तक घोषित किए जा सकते हैं.
सप्लीमेंट्र्री परीक्षा का आयोजन मैट्रिक और इंटरमीडिएट के उन छात्रों के लिए किया गया था, जो एक या दो विषयों में फेल हुए थे. हाईस्कूल की सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन 9 जुलाई से 21 जुलाई तक और इंटर का 8 से 12 जुलाई तक आयोजित किया गया था. परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणाम अगस्त के लास्ट तक घोषित किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट घोषित करने की अभी कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की है.
CGBSE Supplementary Result 2025 How to Check: कहां और कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
- यहां 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025/ 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
CGBSE 10th, 12th Supplementary Result 2025: कहां से मिलेगी मार्कशीट?
सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल छात्रों को मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों से प्राप्त होगी. मार्कशीट में छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, रोल नंबर, सब्जेक्ट वाइज नंबर, प्राप्त कुल नंबर, परीक्षा वर्ष सहित सभी जानकारी दर्ज होगी.
CGBSE Result 2025: कब हुई थी बोर्ड परीक्षाएं?
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 24 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 28 मार्च तक किया गया था. मैट्रिक का कुल रिजल्ट 76.53 फीसदी और 12वीं का 81.87 फीसदी दर्ज किया गया था. बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था.
ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में किसे और कैसे मिलता है दाखिला?