Major General Vivek Tyagi Profile: कौन हैं मेजर जनरल विवेक त्यागी, कहां तक की है पढ़ाई? बनें NCC महाराष्ट्र निदेशालय के एडीजी

मेजर जनरल विवेक त्यागी को एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र का अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है. उन्होंने आज, 18 अगस्त को कार्यभार संभाला. हाल ही में उन्होंने एनसीसी निदेशालय (पश्चिम बंगाल और सिक्किम) का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था, जहां युवाओं को सशक्त बनाने के लिए किए गए उनके परिवर्तनकारी प्रयासों की खूब सराहना हुई थी. आइए जानते हैं कि उन्होंने कहां तक और कहां से अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की है.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र मेजर जनरल विवेक त्यागी को जून 1990 में जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान राजपूताना राइफल्स की 6वीं बटालियन में कमीशन मिला था. बाद में उन्होंने 2007-09 के दौरान इसी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर उसी बटालियन का नेतृत्व भी किया. 35 वर्षों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने मणिपुर-नगालैंड, कारगिल, उरी और राजौरी सेक्टर सहित कई क्षेत्रों में व्यापक संचालनात्मक सेवाएं दीं. उन्होंने कश्मीर घाटी में एक आक्रामक ब्रिगेड की कमान संभाली और बाद में उन्हें संयुक्त राष्ट्र के बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड का कमांडर चुना गया, जहां उन्होंने पहले भी सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दी थी.

Major General Vivek Tyagi Education: मेजर जनरल विवेक त्यागी ने कहां तक की है पढ़ाई?

उन्होंने भारत और विदेश में कई प्रतिष्ठित सैन्य पाठ्यक्रमों में उत्कृष्टता प्राप्त की है, जिनमें राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (NDC) भी शामिल है. वह एशिया पैसिफिक सेंटर ऑफ सिक्योरिटी स्टडीज़ (APCSS) हवाई, अमेरिका के रिसर्च फेलो भी हैं. भारतीय सैन्य अकादमी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने उसी पोर्टल पर दो सितारा रैंक प्राप्त करने का गौरव पाया, जहां से वह द्वितीय लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन हुए थे.

Major General Vivek Tyagi Profile: इन पदों पर भी किया काम

जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सक्रिय सीमाओं पर तैनात एक इन्फैंट्री डिवीजन की भी कमान संभाली है. उन्होंने सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन निदेशालय का हिस्सा रहते हुए विदेशी प्रशिक्षण निदेशक का दायित्व भी निभाया. वह इन्फैंट्री स्कूल के फैकल्टी ऑफ स्टडीज के प्रमुख और मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग, महू में प्रशिक्षक भी रहे हैं.

Major General Vivek Tyagi Bio: उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला है सम्मान

विशिष्ट सेवाओं को थल सेनाध्यक्ष, उप-थल सेनाध्यक्ष, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ तथा आर्मी ट्रेनिंग कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित भी किए गए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों, स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स से एकता और अनुशासन के एनसीसी आदर्श वाक्य को बनाए रखने के संकल्प को दोहराने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नेशन फर्स्ट की भावना के साथ जिम्मेदार, सक्षम और सशक्त भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करना अत्यंत आवश्यक है.

(रिपोर्ट- जेपी)

ये भी पढ़ें – कितने पढ़ें लिखे हैं सीपी राधाकृष्ण, किस काॅलेज से की है पढ़ाई?