Cambridge Dictionary : सोशल मीडिया ने न सिर्फ हमारे बात करने के तरीके को बदला है, बल्कि भाषा में भी नए शब्द जोड़ दिए हैं. इन नए शब्दों को कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने भी जगह दे दी है. इस साल डिक्शनरी में 6,000 से भी ज्यादा नए शब्द जोड़े गए हैं, जिनमें से अधिकतर इंटरनेट और सोशल मीडिया से आए हैं. कैम्ब्रिज डिक्शनरी के एक्सपर्ट कॉलिन मैकइंटोश के मुताबिक, इंटरनेट कल्चर भाषा को बहुत तेजी से बदल रहा है और इस बदलाव को अपनी डिक्शनरी में जगह देना बहुत ही दिलचस्प है.
इन नए शब्दों का डिक्शनरी में आना यह दिखाता है कि हमारी भाषा लगातार बदल रही है और नए दौर के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. आइए जानते हैं इन नए शब्दों के बारे में जिन्हें कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने मान्यता दी है.
इंटरनेट के शब्द बने डिक्शनरी का हिस्सा
- डेजुलू (Delulu): यह शब्द ‘डिल्यूजनल’ से बना है. इसका मतलब है, जब कोई व्यक्ति हकीकत से दूर होकर भ्रम में रहता है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी अपने एक भाषण में यह शब्द इस्तेमाल किया था.
- ट्रेडवाइफ (Tradwife): यह ‘ट्रेडिशनल वाइफ’ का शॉर्ट फॉर्म है. इसका मतलब एक ऐसी महिला से है, जो घर पर रहती है और घर-परिवार संभालती है. यह शब्द इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर एक ट्रेंड बन गया है.
- स्किबिडी (Skibidi): इस शब्द का कोई एक मतलब नहीं है. यह अच्छा, बुरा या कुछ भी हो सकता है. यह सिर्फ एक बेमतलब की आवाज भी हो सकती है. यह एक यूट्यूब सीरीज से आया है और किम कर्दाशियन की बेटी ने इसी नाम का नेकलेस गिफ्ट किया था.
- ब्रोलीगार्की (Broligarchy): यह ‘ब्रो’ और ‘ओलिगार्की’ (कुछ अमीर लोगों का समूह) से मिलकर बना है. यह खासकर उन अमीर और ताकतवर पुरुषों के लिए इस्तेमाल होता है, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया से हैं और राजनीति पर भी अपना असर डालना चाहते हैं.
- लुक (Lewk): यह शब्द ‘लुक’ का ही दूसरा रूप है, जिसका मतलब होता है कोई खास स्टाइल या पहनावा, जो बहुत अलग और खास हो. यह शब्द रियलिटी टीवी शो ‘रू पॉल्स ड्रैग रेस’ से मशहूर हुआ.
तकनीक और काम से जुड़े शब्द भी शामिल
- माउस जिगलर (Mouse Jiggler): यह एक डिवाइस या ऐप है, जो माउस को हिलाता रहता है, ताकि कंप्यूटर स्लीप मोड में न जाए.
- फॉरएवर केमिकल (Forever Chemical): यह क्लाइमेट चेंज से जुड़ा एक शब्द है.
- वर्क वाइफ या वर्क स्पाउस (Work Wife/Work Spouse): यह दफ्तर में काम करने वाले दो ऐसे लोगों के लिए इस्तेमाल होता है, जो एक-दूसरे पर बहुत भरोसा करते हैं और एक-दूसरे की मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में किसे और कैसे मिलता है दाखिला?