Bihar STET 2025: बिहार मेंसरकारी स्कूल में पढ़ाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा सिर्फ एक एंट्रेंस टेस्ट नहीं, बल्कि आपके सपनों को पंख देने का रास्ता है. मसलन, अगर आप BPSC TRE-4 यानी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए बेहद जरूरी है.
आइए जानते हैं कि बिहार STET 2025 के लिए आवेदन कब तक किया जा सकता है. आवेदन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है? समझते हैं कि आवेदन के दौरान गलतियां किस तरह से भारी पड़ सकती हैं.
16 सितंबर तक करें आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा
बिहार STET 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख16 सितंबर 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को बिना समय गंवाए जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. आवेदन करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा.
- आवेदन शुरू: 8 सितंबर 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 16 सितंबर 2025
- परीक्षा की तारीख: 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच
- परीक्षा का तरीका: कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT)
- रिजल्ट की तारीख: 1 नवंबर 2025 (ताकि TRE-4 में शामिल हो सकें)
आयु सीमा और छूट
इस परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल रखी गई है. हालांकि, महिलाओं और BC, MBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी.
इन बातों का रखें ध्यान
STET परीक्षा में दो पेपर होते हैं – पेपर-1 (माध्यमिक) और पेपर-2 (उच्च माध्यमिक). हर पेपर में कुल 150 सवाल होंगे, जिसमें से 100 सवाल आपके चुने हुए विषय से और 50 सवाल टीचिंग आर्ट और दूसरी योग्यताओं से जुड़े होंगे. परीक्षा का समय ढाई घंटे का होगा.
इस परीक्षा के जरिए आप हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संगीत, कला जैसे कई विषयों में टीचर बनने के लिए योग्य हो सकते हैं. पेपर 1 और पेपर 2 के तहत आने वाले विषयों की पूरी लिस्ट आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
लाइफटाइम है वैलिड
खास बात यह है कि इस बार STET पास करने पर मिलने वाला सर्टिफिकेट लाइफटाइम वैलिड रहेगा, यानी अब बार-बार परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहींइस साल की STET परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए खास है जो BPSC TRE-4 यानी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, जो दिसंबर 2025 में होनी है.
ये भी पढ़ें-Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ऑपरेशन महाकाल, अब इस बड़े पद पर होगी तैनाती