Free Ethical Hacking Course: इंटरनेट का उपयोग बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर हमलों का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में डिजिटल दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स की मांग भी काफी बढ़ गई है. पहले जहां एथिकल हैकिंग एक खास काम माना जाता था, अब यह डिजिटल सिक्योरिटी का एक अहम हिस्सा बन गया है. अच्छी बात यह है कि कई बड़े प्लेटफॉर्म्स और संस्थान मुफ्त में ऑनलाइन कोर्स करा रहे हैं, ताकि हर कोई इस फील्ड में अपनी जानकारी बढ़ा सके.
आइए जानते हैं कि कैसे एथिकल हैंकिंग का एक्सपर्ट बना जा सकता है. कौन इसको लेकर फ्री में कोर्स कर रहा है? कैसे इस कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकात है.
क्या होती एथिकल हैकिंग?
एथिकल हैकिंग का मतलब है, बुरे इरादे वाले हैकर्स की तरह सोचकर किसी सिस्टम या नेटवर्क की कमजोरियों को ढूंढना, लेकिन इसका मकसद नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि उन कमजोरियों को ठीक करके सिस्टम को और मजबूत बनाना होता है. यह काम करने वाले लोगों को एथिकल हैकर कहा जाता है. चाहे आप इस फील्ड में नए हों या पहले से ही आईटी में काम कर रहे हों, ये मुफ्त कोर्सेज आपके लिए एक शानदार मौका हैं.
SWAYAM पर IIT खड़गपुर का खास कोर्स
अगर आप साइबर सुरक्षा की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं तो SWAYAM प्लेटफॉर्म पर NPTEL का एथिकल हैकिंग कोर्स अच्छी शुरुआत हो सकती है. यह पूरा कोर्स 12 हफ्तों का है, जिसे IIT खड़गपुर के प्रोफेसर इंद्रनील सेनगुप्ता ने तैयार किया है. यह कोर्स कंप्यूटर साइंस, आईटी और इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए खास तौर पर बनाया गया है. इच्छुक onlinecourses.nptel.ac.in/noc22_cs13/preview पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
क्या सीख सकते हैं
इस कोर्स में नेटवर्क, आईपी प्रोटोकॉल और क्रिप्टोग्राफी जैसी बेसिक बातें सिखाई जाएंगी. फिर आपको प्रैक्टिकल चीजें, जैसे NMAP, Nessus, Wireshark, Burp Suite और Metasploit जैसे टूल्स का इस्तेमाल सिखाया जाएगा. इसके जरिए पता चलता है कि सिस्टम की कमजोरी का पता कैसे लगाया जा सकता है. पासवर्ड कैसे क्रैक होते हैं और वेब सर्वर पर हमला कैसे होता है. इस कोर्स में एडमिशन मुफ्त है, लेकिन अगर आप सर्टिफिकेट चाहते हैं, तो एक छोटा सा शुल्क देना होगा. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों का भी इसे समर्थन मिला हुआ है, जिससे यह कोर्स और भी भरोसेमंद बन जाता है.
CISCO नेटवर्किंग एकेडमी से हैकर की तरह सोचना सीखें
CISCO नेटवर्किंग एकेडमी का एथिकल हैकर कोर्स भी बिल्कुल मुफ्त है. यह कोर्स उन लोगों के लिए है, जो एथिकल हैकिंग में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें सिखाया जाता है कि हैकर्स किस तरह से सोचते हैं, ताकि आप सिस्टम की कमजोरियों को पहचान सकें और उसे सुरक्षित बना सकें. कोर्स में पेनेट्रेशन टेस्टिंग, स्कैनिंग और एक्सप्लॉइटेशन जैसी बातें सिखाई जाती हैं. इसमें आपको असली दुनिया के उदाहरणों के साथ सिखाया जाएगा कि कैसे एथिकल हैकर्स काम करते हैं. इसके लिए www.netacad.com/courses/ethical-hacker? courseLang= पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
शुरुआती लोगों के लिए बेहतरीन है EdX
EdX पर EC-Council का साइबर सिक्योरिटी एसेंशियल्स प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स भी एक अच्छा विकल्प है. यह उन लोगों के लिए है, जिन्हें साइबर सुरक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसमें नेटवर्क सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, रिस्क मैनेजमेंट और साइबर हमलों से निपटने के तरीके जैसी चीजें सिखाई जाती हैं. इसके लिए www.edx.org/certificates/professional-certificate/ec-council-cybersecurity-essentials?वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल मॉड्यूल और असली उदाहरणों के जरिए सिखाया जाता है कि खतरों को कैसे पहचानें और सिस्टम को कैसे सुरक्षित रखें. कोर्स पूरा होने पर आपको EC-Council से सर्टिफिकेट भी मिलेगा, लेकिन सर्टिफिकेट के लिए फीस देनी होगी.
ये भी पढ़ें-Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ऑपरेशन महाकाल, अब इस बड़े पद पर होगी तैनाती