DDA Vacancy 2025: एमटीएस, पटवारी सहित विभिन्न पदों पर निकली नौकरियां, 6 अक्टूबर से करें आवेदन

DDA Vacancy 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एमटीएस, पटवारी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों का शाॅर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगी. इन पदों के लिए डीडीए की आधिकारिक dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इच्छुक कैंडिडेट अपनी योग्यता के अनुसार इन विभिन्न पदों के लिए निर्धारित डेट से आवेदन फाॅर्म भर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कुल कितने पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्राधिकरण कुल 1732 पदों पर भर्तियां करेगा. चयन सीबीटी परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में किया जा सकता है. डीडीए जल्द ही इस वैकेंसी का डिटेल नोटिफिकेशन जारी करेगा.

DDA Vacancy 2025: किसके कितने पद?

  • उप निदेशक: 7 पद
  • सहायक निदेशक: 35 पद
  • सहायक कार्यकारी अभियंता: 13 पद
  • विधि सहायक: 7 पद
  • योजना सहायक: 23 पद
  • वास्तुकला सहायक: 9 पद
  • प्रोग्रामर: 6 पद
  • कनिष्ठ अभियंता: 171 पद
  • अनुभागीय अधिकारी: 75 पद
  • नायब तहसीलदार: 6 पद
  • कनिष्ठ अनुवादक: 6 पद
  • सहायक सुरक्षा अधिकारी: 6 पद
  • सर्वेक्षक: 6 पद
  • आशुलिपिक: 44 पद
  • पटवारी: 79 पद
  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक: 199 पद
  • माली: 282 पद
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: 745 पद

DDA Vacancy 2025 Notification pdf अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर इस वैकेंसी का शाॅर्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

DDA Vacancy 2025 How to Check Notification: ऐसे चेक करें नोटिफिकेशन

  • डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं.
  • अब लेटेस्ट जाॅब सेक्शन में जाएं.
  • यहां Recruitment Advertisement for various cadres लिंक पर क्लिक करें.
  • नोटिफिकेशन पीडीएफ के रुप में स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

DDA Jobs 2025: योग्यता व उम्र सीमा

इन विभिन्न पदों के लिए योग्यता व उम्र सीमा अलग-अलग होगी. प्राधिकरण ने कहा है कि निर्धारित समय पर वैकेंसी का विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसमें सभी पदों के लिए योग्यता व आयु सीमा संबंधित जानकारी दर्ज होगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए डाॅक के जरिए आवेदन नहीं करना होगा.

ये भी पढ़ें – SBI क्लर्क प्रारंभिक में कितने नंबरों के पूछे जाएंगे सवाल? यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न