केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के जरिए से देश के जरूरतमंद और गरीब परिवारों को बिल्कुल फ्री में स्वास्थ्य सुविधाएं देती है। बताते चलें कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब नागरिक 5 लाख रुपए तक का इलाज बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं।
इसके लिए जिन नागरिकों ने नए आवेदन जमा किए हैं तो इन्हें हम बता दें कि सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट को प्रकाशित कर दिया है। आप इस सूची को चेक करके पात्रता रखने वाले नागरिकों के नाम देख सकते हैं। आपका नाम यदि इसमें होगा तो आपको फिर सालाना 5 लाख तक निःशुल्क उपचार मिलेगा।
अगर आपको आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट को चेक करना है तो इसका पूरा तरीका हम आपको बताएंगे। दरअसल जानकारी के अभाव के चलते बहुत से नागरिकों को पता नहीं होता कि कैसे सूची को चेक किया जा सकता है। तो चलिए आपको हम बताते हैं कि आप कैसे इस लिस्ट को चेक करके फ्री में किसी भी रोग का इलाज करवा सकते हैं।
Ayushman Card Beneficiary List
आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी लोग जानते हैं। बताते चलें कि केंद्र सरकार की इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों को लाभ दिया जाता है। पैसे ना होने की वजह से गरीब लोगों के लिए कई बार किसी बीमारी का इलाज करवाना असंभव हो जाता है।
इसलिए सरकार ने यह उद्देश्य बनाया है कि योजना के अंतर्गत, आर्थिक रूप से निर्बल लोगों के लिए इलाज करवाना आसान बनाया जा सके। यदि किसी नागरिक के पास आयुष्मान कार्ड है तो ऐसे में गंभीर बीमारियों का उपचार करवाने के लिए इन्हें समस्या नहीं होगी।
सरकार की तरफ से मिलने वाले आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों के अलावा सरकारी अस्पतालों में भी उत्कृष्ट इलाज प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए जिन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है तो इनके लिए अब इस कार्ड के जरिए से 5 लाख तक का सालाना इलाज करवाना संभव है।
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट जारी
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है। इसलिए अगर आप योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति हैं तो आपका नाम इस लिस्ट में अवश्य लिखा होगा। जानकारी दे दें कि योजना की लाभार्थी सूची में शामिल किए जाने वाले सभी व्यक्तियों को मुफ्त इलाज का फायदा मिलता है।
सरकार द्वारा इस सूची को नियमित रूप से विशेषतौर से अपडेट किया जाता है ताकि पात्र नागरिकों के नाम इसमें शामिल किए जा सकें। इस प्रकार से आयुष्मान कार्ड लाभार्थी सूची को चेक करके कोई भी आवेदन देने वाला व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट से केवल ऐसे लोगों को ही जोड़ा जाता है जो सरकारी मानदंडों के अनुसार सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं जैसे कि :-
- आवेदक व्यक्ति मूल रूप से भारतीय होना बेहद जरूरी है।
- जो नागरिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजारते हैं इन्हें योजना के तहत प्राथमिकता दी जाती है।
- आवेदक के पास रजिस्ट्रेशन हेतु सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिएं।
आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज
जैसा कि हमने आपको बताया आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट जारी कर दी गई है और लिस्ट में केवल ऐसे व्यक्तियों के नाम को जोड़ा गया है जिन्होंने आवेदन देते समय सभी दस्तावेज जमा किए होंगे जैसे :-
- आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड या फिर राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय का प्रमाण पत्र।
आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड योजना के वेब पोर्टल पर चले जाना है।
- अब आपको यहां पर मुख्य पेज पर लाभार्थी सूची को ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके या फिर राशन कार्ड का नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है।
- फिर आगे आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा आपको इसे दर्ज करके आगे बढ़ना है।
- इस तरह से अब आपके सामने आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट 2024 आ जाएगी।
- आप अब इस सूची में आसानी के साथ देख सकते हैं कि आपका या आपके परिवार के बाकी सदस्यों का नाम इसमें है या नहीं।
- अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में मिल जाता है तो फिर आपको बहुत सारी स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा उठाने का अवसर मिलेगा।
FAQs
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट को कहां प्रकाशित किया जाता है?
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट pmjay.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड धारक को कौन से लाभ मिलते हैं?
जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है इन्हें बहुत सारे रोगों का इलाज, सर्जरी, दवाइयां, अस्पताल में रहने का खर्च इत्यादि नहीं देना होता है।
क्या आयुष्मान कार्ड का लाभ देश के सभी नागरिक ले सकते हैं?
जी नहीं केवल गरीब नागरिक ही इस योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।