कोरोना महामारी दुनिया भर में कहर बरपा रही थी, इस बीच आज के दिन हीभारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 5 अप्रैल 2020 को देशवासियों ने दीये, मोमबत्तियाँ और मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना संकट के खिलाफ एकजुटता का प्रकाशमय प्रदर्शन किया.
इतिहास के पन्नों में 5 अप्रैल की तारीख कई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए भी जानी जाती है। इस दिन भारत में ‘नेशनल मैरिटाइम डे’ मनाया जाता है. 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी ने अपने अनुयायियों के साथ डांडी यात्रा समाप्त कर नमक कानून तोड़ा था, जो स्वतंत्रता संग्राम की एक ऐतिहासिक घटना बनी.
इसके अलावा, 5 अप्रैल भारतीय सिनेमा के लिए भी एक महत्वपूर्ण तारीख है, क्योंकि 1993 में इसी दिन प्रतिभाशाली अभिनेत्री दिव्या भारती की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हुई थी.
5 अप्रैल को घटी ऐतिहासिक घटनाएं
1659: मकसूदाबाद की लड़ाई में शुजा पराजित हुआ.
1843: ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने हांगकांग को ब्रिटिश कॉलोनी घोषित किया.
1908: भारत के पहले दलित उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का जन्म.
1919: आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरुआत हुई, जब सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी का जहाज लिबर्टी अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ.
1930: महात्मा गांधी नमक कानून तोड़ने के लिए डांडी पहुंचे.
1949: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना हुई.
1955: ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने इस्तीफा दिया.
1961: सरकार द्वारा प्रायोजित पहली दवा कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की स्थापना हुई.
1964: भारत में पहली बार नेशनल मैरिटाइम डे मनाया गया.
1979: मुंबई में देश का पहला नौसेना संग्रहालय स्थापित हुआ.
1993: हिंदी फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का आकस्मिक निधन.
1999: मलेशिया में हेंड्रा वायरस से बचाव के लिए 8.3 लाख सुअरों को मारा गया.
2020: प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर देशभर में दीये, मोमबत्तियाँ और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना महामारी के खिलाफ एकता का प्रदर्शन किया गया.
2024: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी महानगर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए.