DU UG Admission 2025: डीयू में ग्रेजुएशन दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस बार दो फेज में पूरा होगा एडमिशन प्रोसेस

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अपने से संबद्ध रेगुलर कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन (UG) की सीटों में दाखिला का प्रोसेस शुरू कर दिया है. इस संबंध में मंगलवार को कुलपति प्रो योगेश सिंह ने दाखिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ डीयू यूजी दाखिला पोर्टल लॉन्च किया है. इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 में डीयू की यूजी सीटों में दाखिला के लिए प्रोसेस शुरू हो गया है. इस बार डीयू यूजी दाखिला प्रोसेस दो फेज में आयोजित किया जाना है. रजिस्ट्रेशन की कोई अंतिम तारीख नहीं रखी गई है. आइए जानते हैं कि डीयू यूजी की कितनी सीटों में दाखिला के लिए ये आवेदन प्रोसेस शुरू हुआ है. इस बार दाखिला प्रोसेस में क्या बदलाव किए गए हैं.

पहले फेज में सिर्फ रजिस्ट्रेशन

डीयू यूजी दाखिला प्रोसेस 2025-26 का दाखिला पोर्टल मंगलवार को लॉन्च किया गया. इसके साथ ही डीयू दाखिला का पहला फेज शुरू हो गया है. पहले फेज में डीयू में दाखिला के इच्छुक प्रत्येक अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपलोड कर दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन संचालित की जाएगी.

Du Ug Admission Portal

डीयू यूजी दाखिला पोर्टल लॉन्च करते हुए कुलपति प्रो योगेश सिंह समेत विवि व दाखिला कमेटी के पदाधिकारी

CUET UG रिजल्ट के बाद दूसरा फेज

डीयू यूजी दाखिला प्रोसेस का पहला फेस रजिस्ट्रेशन आधारित है, जबकि दूसरे फेज में रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज, कोर्स जैसी वरियता चुनने की सुविधा दी जाएगी. डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि मंगलवार को यूजी का पहला फेज लॉच हुआ है, CUET UG 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे फेज की शुरुआत की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बार 30 जून तक CUET UG 2025 रिजल्ट जारी हो जाएगा. इसके बाद दाखिला का दूसरा फेज शुरू हो जाएगा. हालांकि इस फेज में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी.

Du Ug Info Graphix

एक नजर में डीयू यूजी दाखिला प्रासेस

डीयू में यूजी की 71,624 सीटें

डीयू यूजी दाखिला प्रोसेस की विस्तार से जानकारी देते हुए डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि डीयू अपने 69 कॉलेजों में ग्रेजुएशन की 71,624 सीटों में दाखिला के लिए दाखिला प्राेसेस शुरू कर रहा है, जिसके तहत छात्र ग्रेजुएशन के कुल 79 प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 186 बीए प्रोग्रामों का काम्बिनेशन भी डीयू में उपलब्ध है.

Du Ug Info 1

70 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

इस वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन

डीयू ने मंगलवार को कुलपति प्रो याेगेश सिंह की मौजूदगी में यूजी दाखिला पोर्टल लॉन्च किया है. जिसके तहत छात्र www.admission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके साथ ही दाखिला से जुड़ी विस्तृत जानकारी या नियमित अपडेट डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है. इसके साथ ही डीयू ने यूजी दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के लिए ईमेल ug@admission.du.ac.in भी जारी की है. इस ईमेल के जरिए छात्र दाखिला से जुड़ी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

पोर्टल पर लैपटॉप या डेस्कटाॅप से ही करें काम

डीयू कुलपति ने मंगलवार को डीयू यूजी दाखिला पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि इस सीएसएएस पोर्टल मोबाइल पर भी काम करता है. हालांकि इस दौरान उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वह रजिस्ट्रेशन करने के लिए लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप कंप्यूटर का ही प्रयोग करें. इससे वह पूरे फीचरों को ठीक से देख सकेंगे. इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो, रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता, डीयू पीआरओ एवं कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन अनूप लाठर और डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी भी उपस्थित रहीं.

ये भी पढ़ें-NEET UG Result 2025: नीट में कम नंबर! आयुर्वेद में बनाएं करियर, जानें कितनी कटऑफ में मिलता है BAMS में दाखिला, आयुर्वेद डॉक्टर की कितनी सैलरी