NEET UG Result 2025: नीट यूजी में कम नंबर! होम्योपैथी में बनाएं करियर, जानें किन पदों पर मिलती है सरकारी नौकरी, कितनी होती है सैलरी

नीट यूजी 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जल्द ही कांउसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों के नंबर कम हैं. उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. वह BHMS में करियर बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि देश भर में बीएचएमएस की कितनी सीटें और काॅलेज हैं. इसकी पढ़ाई करने के बाद किन-किन पदों पर सरकारी नौकरी मिलती है और सैलरी कितनी होती है.

बीएचएमएस यानी की बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी. एमबीबीएस और बीडीएस के बाद नीट यूजी में जिन अभ्यर्थियों के नंबर कम होते हैं. उनके लिए बीएचएमएस कोर्स एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है. इसकी पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट प्रैक्टिस के अलावा सरकारी नौकरी के भी रास्ते खुल जाते हैं.

NEET UG 2025 BAMS Sests: कितने काॅलेज, कितनी सीटें?

देश भर में करीब 250 सरकारी और निजी बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी कॉलेज हैं, जिनमें कुल मिलाकर 19,000 से अधिक सीटें हैं. कोर्स की अवधि 5.5 साल की होते हैं, जिसमें 1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप भी शामिल है. कोर्स में सीट नीट यूजी रैंक और नंबर के अनुसार मिलती है. यह मेडिकल अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है.

NEET UG 2025 BAMS: दाखिले के लिए कितने चाहिए नंबर?

BHMS के लिए NEET UG की कट ऑफ कैटेगरी वाइज अलग-अलग होती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट की मानें तो जनरल कैटेगरी को NEET UG में 350 से अधिक नंबर सरकारी मेडिकल काॅलेजों में दाखिला मिल सकता है. वहीं, अन्य आरक्षित श्रेणियों जैसे ओबीसी, एससी, और एसटी के लिए कटऑफ थोड़ी कम हो सकती है. कटऑफ स्कोर क्वालिफाइंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी और राज्य काउंसलिंग अथॉरिटी की ओर से काउंसलिंग शुरू होने पर जारी किए जाएंगे.

BHMS Jobs: किन पदों पर मिलती है सरकारी नौकरी, कितनी सैलरी?

बीएचएमएस की पढ़ाई करने के बाद आयुष विभाग में चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम कर सकते हैं. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक के रूप में नौकरी कर सकते हैं. सरकारी अस्पतालों में मेडिकल ऑफिसर बन सकते हैं. होम्योपैथी कॉलेजों में लेक्चरर के रूप में भी काम कर सकते हैं. सरकारी होम्योपैथिक डॉक्टर की शुरुआती सैलरी 20,000 रुपए से 40000 रुपए तक होती है, जो अनुभव के साथ बढ़ जाती है.

ये भी पढ़े – आयुर्वेद डाॅक्टर को कितनी मिलती है सैलरी?