दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (UG) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. दाखिला प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी. अभी पहले फेज के लिए आवेदन मांगे गए है. एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए ही मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या डीयू के पांच वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स में भी CUET स्कोर से दाखिला होगा.
डीयू अपने 69 कॉलेजों में 79 ग्रेजुएशन प्रोग्राम के कुल 71,624 सीटों पर एडमिशन लेगा. बीएससी (ऑनर्स) कोर्स में दाखिले के लिए अब CUET भाषा के पेपर में 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने भाषा पेपर में 30 फीसदी से कम स्कोर किया होगा. उन्हें भी उनके कुल स्कोर के आधार पर बीएससी (ऑनर्स) में दाखिला मिल सकता है.
DU Admission 2025: क्या BA-LLB में CUET यूजी स्कोर से मिलेगा एडमिशन?
डीयू में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की कुल करीब 120 सीटें हैं, जिनमें बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी दोनों शामिल है. इस कोर्स में सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए दाखिला नहीं मिलता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को क्लैट परीक्षा देनी होती है. क्लैट स्कोर के आधार पर ही डीयू इन कोर्स में एडमिशन देता है. यह कोर्स विश्वविद्यालय को लॉ फैकल्टी के तहत नार्थ कैंपस में संचालित किया जाता है.
DU BA LLB: क्या है इंटीग्रेटेड कोर्स की खासियत?
बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स में एक साथ दो डिग्री मिल जाती है. पहली ग्रेजुएशन की और दूसरी मास्टर की. इन दोनों ही कोर्स की डिमांड है. इसी पढ़ाई करने के बाद जाॅब आसानी से मिल जाती है. बीबीए एलएलबी करने के बाद स्टूडेंट्स एमबीए भी कर सकते हैं. BA LLB की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स कंपनी लाॅ, वकील, न्यायिक सेवाएं सहित विभिन्न सेक्टर में एक शानदार करियर बना सकते हैं.
ये भी पढ़े – साइंस स्ट्रीम में बढ़ी लड़कियों की रुची, जानें क्या कहती है ये रिपोर्ट