DU Admission: डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया 2025 शुरू हो गई है. अभी तक दाखिला के लिए 50 हजार से अधिक छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. हालांकि डीयू की तरफ से अभी दाखिला के लिए कॉलेज और विषय चयन करने की सुविधा छात्रों को नहीं दी गई है. छात्र अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस बीच TV9 आपको डीयू के काॅलेजों के बारे में बता रहे हैं, जिससे छात्र अपने पसंदीदा कॉलेजों का चयन कर सकें. इसी कड़ी में डीयू के हंसराज काॅलेज की पड़ताल करते हैं, जिसे साल 1948 में 250 छात्रों के साथ शुरू किया गया था, लेकिन अपनी इस यात्रा में हंसराज कॉलेज ने देश काे कई IAS, IPS, फिल्म अभिनेता, शिक्षाविद दिए हैं. सिने स्टार शाहरुख खान ने भी डीयू के हंसराज कॉलेज से ही पढ़ाई की है.
डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति ने शुरू किया
हंसराज कॉलेज डीयू के प्रमुख काॅलेजों में से एक है. इसकी स्थापना जुलाई 1948 में डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति ने की थी, जिसे महर्षि दयानंद सरस्वती और महात्मा हंसराज की स्मृति में स्थापित किया गया था. हंसराज कॉलेज डीएवी के 700 से अधिक संस्थानों में से एक है.
हंसराज कॉलेज की शुरुआत 250 छात्रों के साथ चित्रगुप्त रोड़ से की गई थी. शुरुआत में ये कॉलेज सिर्फ लड़कों के लिए ही था, लेकिन 1978 में इसमें लड़कियों को भी दाखिला देना शुरू किया है.
देश के टॉप कॉलेजों में शुमार हंसराज
डीयू नार्थ कैंपस में स्थित हंसराज कॉलेज देश के टॉप काॅलेजों में शुमार है. देश के कॉलेजों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार होने वाली NIRF रैंकिंग 2024 में हंसराज कॉलेज का 12वां स्थान मिला था. यानी हंसराज देश के टॉप 15 कॉलेजों में शुमार है. इसके साथ ही हंसराज कॉलेज की NACC ग्रेडिंग A++ है.
यूजी में 15 से अधिक कोर्स
हंसराज कॉलेज यूजी स्तर पर कार्मर्स, साइंस और ह्यूमैनिटीज में कई कोर्स संचालित करता है. इनमें बीएएसी ऑनर्स बॉटनी, बीएएसी ऑनर्स केमिस्ट्री, बीएएसी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स, बीएससी ऑनर्स जूलॉजी, बीएससी ऑनर्स फिजिकल साइंस, बीएससी ऑनर्स लाइफ साइंस, बीएएसी ऑनर्स जियोलाॅजी, बीएएसी ऑनर्स इलेक्ट्रानिक्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीएससी ऑनर्स हिंदी, बीएससी ऑनर्स हिस्ट्री, बीए ऑनर्स फिलॉसफी, बीए ऑनर्स संस्कृत, बीकॉम ऑनर्स और बीए प्रोग्राम शामिल है.
हंसराज कॉलेज में हॉस्टल
हंसराज काॅलेज में दाखिला मिलने पर कॉलेज प्रशासन की तरफ से छात्रों को हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. कॉलेज में अलग-अलग बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल हैं. कॉलेज हॉस्टल में 128 कमरे हैं. प्रत्येक साल 200 छात्रों को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसी तरह हाॅस्टल में एक गेस्ट रूम में भी है. वहीं हंसराज कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल साल 2022 से शुरू हुआ है. इसमें भी सभी तरह की सुविधाएं हैं. हॉस्टल में दाखिला एडमिशन की मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर होता है.
हंसराज कॉलेज कैंपस में क्या है खास
डीयू के नार्थ कैंपस में स्थित हंसराज काॅलेज परिसर अपने आप में कई विशेषताएं समेटे हुए हैं. हंसराज कॉलेज कैंपस को डीयू के सबसे खूबसूरत कैंपस का खिताब मिला हुआ है. कॉलेज कैंपस में ही शानदार लाइब्रेरी है. इसके साथ ही जरूरतमंद छात्रों के लिए पुस्तक बैंक भी है. जहां से वह अपनी पढ़ाई के लिए किताबें प्राप्त कर सकते हैं.
इसके साथ ही हंसराज कॉलेज कैंपस में 6 कम्प्यूटर लैब हैं. एक बड़ा खेल मैदान है. वहीं इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, आउटडोर बास्केटबॉल कोर्ट की सुविधा भी है. वहीं हंसराज काॅलेज डीयू का एक मात्र ऐसा कॉलेज है, जिसके कैंपस में एक इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग रेंज है. इन सुविधाओं के साथ ही कैंपस में ऑडिटोरियम, दो सेमिनार रूम और एक विशाल एम्फीथिएटर है. वहीं कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन भी करता है.
CUET मेरिट के आधार पर दाखिला
डीयू के हंसराज कॉलेज में भी सीयूईटी मेरिट की रैंकिंग के आधार पर दाखिला मिलता है. इसके लिए डीयू यूजी दाखिला केंद्रीकृत पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना हाेता है. इस बार दाखिला प्रक्रिया के दूसरे फेज में रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों को काॅलेज चुनने का मौका मिलेगा. इस दौरान छात्र हंसराज कॉलेज में दाखिला का विकल्प चुन सकते हैं.
हंसराज कॉलेज के पूर्व छात्र
हंसराज कॉलेज का एलुमनाई नेटवर्क बेहद ही समृद्ध है. बात करें तो नौसेना के रिटायर्ड एडमिरल डीके जोशी,फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, रणविजय सिंह, शाईनी आहूजा, गायक पलाश सेन, वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ, IAS अनिंदो मजूमदार, IAS दीपक रावत, IAS दीपक अग्रवाल, IAS हिमांशु नागपाल, IFS जूही राय, IFS रवीश कुमार समेत कई IPS हंसराज कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं.
ये भी पढ़ें-DU Admission: डीयू के टॉप काॅलेजों में शुमार है ARSD, रावलपिंडी से जुड़ा है इतिहास, एक्टर राजकुमार राव यहीं से हैं पढ़े