Off Beat Course: NEET-JEE में ही नहीं है करियर, 12वीं के बाद करें ये 7 कोर्स, लाखों में है सैलरी!

NEET और JEE मौजूदा समय में छात्रों की पहली पसंद बने हुए हैं. मेडिकल सेक्टर में जाने के इच्छुक छात्र 12वीं के बाद नीट की परीक्षा में शामिल होते हैं तो वीं इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्रों की पहली पसंद जेईई होता है, लेकिन इन दोनों ही सेक्टरों में सीटें कम हैं और आवेदन अधिक छात्र करते हैं. ऐसे में प्रत्येक साल बड़ी संख्या में छात्रों को नीट और जेईई में सफलता नहीं मिल पाती है और उनका करियर को लेकन बुना हुआ सपना टूट जाता है, लेकिन सच ये है कि 12वीं के बाद सिर्फ नीट और जेईई में ही करियर नहीं है. ऑफ बीट कोर्स चुन कर भी छात्र शानदार करियर बना सकते हैं. आइए आपको 7 ऑफ बीट कोर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें पूरा कर लाखों की सैलरी वाली नौकरी प्राप्त की जा सकती है.

1. वीडियो गेम डिजाइनिंग (Video Game Designing)

अगर आप गेम्स के दीवाने हैं तो वीडियो गेम डिजाइनिंग का कोर्स आपके लिए ही है. यह सिर्फ कोडिंग या ग्राफिक्स का खेल नहीं, बल्कि एक पूरी कला है. इसमें आप सीखेंगे कि कोई गेम कैसे बनता है, उसके लेवल कैसे डिजाइन होते हैं, कैरेक्टर्स कैसे बनाए जाते हैं और गेम की पूरी कहानी कैसे बुनी जाती है. आज गेमिंग इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है और इसमें स्किल्ड प्रोफेशनल्स की भारी मांग है. शुरुआती दौर में आप सालाना 3 से 5 लाख रुपये कमा सकते हैं और अनुभव के साथ यह कमाई 10 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.

2. फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन (Film and Television Production)

अगर आपको जानना है कि फिल्म और सीरियल कैसे बनते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बेहतरीन है. इसमें डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफी (फिल्म की शूटिंग), प्रोडक्शन, एडिटिंग और साउंड डिजाइन जैसी कई चीजें सिखाई जाती हैं. यह कोर्स आपको कैमरे के पीछे की पूरी दुनिया को समझने और उसमें काम करने का मौका देता है. शुरुआत में आप 4 से 6 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं.

3. (Photography) फोटोग्राफी

फोटोग्राफी सिर्फ तस्वीर खींचना नहीं, बल्कि कला और तकनीक का अद्भुत संगम है. अगर आपकी आंखों में खूबसूरती को पहचानने और उसे कैमरे में कैद करने की कला है, तो आप इसमें शानदार करियर बना सकते हैं. वेडिंग फोटोग्राफी से लेकर वाइल्डलाइफ और प्रोडक्ट फोटोग्राफी तक इस क्षेत्र में अनगिनत अवसर हैं. शुरुआती कमाई 3 से 10 लाख रुपये सालाना हो सकती है, जो अनुभव और काम की गुणवत्ता के साथ बहुत बढ़ सकती है.

4. (Event Management) इवेंट मैनेजमेंट

शादी हो या कॉरपोरेट इवेंट, म्यूजिक कॉन्सर्ट हो या कोई बड़ा सम्मेलन, हर बड़े कार्यक्रम को सफल बनाने के पीछे इवेंट मैनेजर का हाथ होता है. इस कोर्स में आपको इवेंट की प्लानिंग से लेकर उसके एग्जीक्यूशन तक सब कुछ सिखाया जाता है. यह एक ऐसा काम है जिसमें आप लगातार नए लोगों से मिलते हैं और हर दिन कुछ नया करते हैं. शुरुआत में 2 से 4 लाख रुपये सालाना की कमाई हो सकती है, जो बाद में 8 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.

5. (Urban Travel Management) अर्बन ट्रैवल मैनेजमेंट

जैसे-जैसे शहर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे उनमें यात्रा और पर्यटन का तरीका भी बदल रहा है. अर्बन ट्रैवल मैनेजमेंट का कोर्स आपको स्मार्ट ट्रैवल, शहरी पर्यटन और पैसेंजर मैनेजमेंट के बारे में सिखाता है. यह उन लोगों के लिए है जो शहरों के विकास और टूरिज्म में रुचि रखते हैं. इसमें शुरुआत में 4 से 8 लाख रुपये सालाना की कमाई हो सकती है, जो 9-10 लाख रुपये तक जा सकती है.

6. स्पोर्ट्स मैनेजमेंट(Sports Management)

भारत में खेलों का जुनून हमेशा से रहा है, और अब स्पोर्ट्स इंडस्ट्री एक बड़े बिजनेस के रूप में उभर रही है. स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का कोर्स आपको स्पोर्ट्स इवेंट्स, टीमों और खेल से जुड़े बिजनेस को मैनेज करना सिखाता है. अगर आप खेल प्रेमी हैं और मैनेजमेंट स्किल्स भी रखते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतरीन है. इसमें 5 से 10 लाख रुपये सालाना की शुरुआती कमाई हो सकती है.

7. कॉस्मेटोलॉजी (Cosmetology)

आजकल लोग अपनी त्वचा, बाल और ओवरऑल लुक को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं. कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स आपको स्किनकेयर, हेयरस्टाइलिंग, मेकअप और बॉडी ट्रीटमेंट्स के बारे में जानकारी देता है. यह एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जहां आप लोगों को सुंदर और सेहतमंद महसूस कराने में मदद कर सकते हैं. शुरुआती कमाई 2 से 6 लाख रुपये सालाना हो सकती है, और विशेषज्ञता के साथ यह और भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें-Microsoft Free Online Course: फ्री ऑनलाइन कोर्स करा रहा है माइक्रोसॉफ्ट, आसानी से मिलेंगी जॉब्स?