एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप में चाहते हैं महारत..! IIM मुंबई करा रहा ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, जल्द करें आवेदन

भारत की अर्थव्यस्था तेजी से बढ़ रही है. तो वहीं आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था में ज्यादा ग्रोथ की संभावनाएं हैं, इसमें एंटरप्रेन्योरशिप यानी उद्यमिता और स्टार्टअप की भूमिका अहम मानी जा रही है. माना जा रह है कि एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप की ग्रोथ भारत को ग्लोबल लीडर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. ऐसे में अगर आप एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप में महारत हासिल करना चाहते हैं तो भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) मुंबई एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप मास्टरी में सर्टिफिकेट कोर्स लेकर आया है, लेकिन इस कोर्स में दाखिला के लिए आपको जल्द ही आवेदन करना होगा. आइए जानते हैं कि कैसे इस सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है. इस कोर्स में दाखिला के नियम क्या हैं.

22 जून को क्वालीफायर टेस्ट, ऐसे करें आवेदन

IIM मुंबई के एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप मास्टरी सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला के लिए 22 जून को क्वालीफायर टेस्ट होना है. ऐसे में अब आवेदन का अंतिम समय बचा है. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सहयोग से संचालित इस कोर्स के लिए आवदेन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हुई थी. इसमें दाखिला के लिएIIM मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तत्काल आवेदन किया जा सकता है. हालांकि ये नियमित कोर्स है. इसे संस्थान फिर से शुरू करेगा. ऐसे में इस कोर्स की अभी जानकारी जुटा कर भविष्य में इसे किया जा सकता है.

4 महीने का कोर्स, 350 सीटें

IIM मुंबई का एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप मास्टरी सर्टिफिकेट कोर्स 4 महीने का है, जो पूरी तरह से ऑनलाइन संचालित होगा. इस कोर्स में दाखिला के लिए 350 सीटें निर्धारित की गई हैं. कोर्स की कक्षाएं सप्ताह में 4 घंटे संचालित होंगी. दाखिला क्वालीफायर टेस्ट के आधार पर होगा.

कोर्स में क्या है खास

IIM मुंबई का एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप मास्टरी सर्टिफिकेट कोर्स अपने आप में कई विशेषताएं समेटे हुए हैं. इसे समझने के लिए साल 2023 में स्टार्टअप की कमाई समझनी होगी. एक आंकड़े के अनुसार साल 2023 में ग्लोबली स्टार्टअप ने 330 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. वहीं इस कोर्स की मुख्य विशेषताओं की बात करें तो ये कोर्स पेशेवरोंं, उद्यमियों और छात्रों को स्टार्टअप बनाने, उनके लिए फंड जुटाने, उसे बढ़ाने के बारे में बताता है, जिसके तहत स्टार्ट अप इकोसिस्टम और फंडिंग तंत्र के बारे में व्यावहारिक अनुभव और नेटवर्किंग के अवसर इस कोर्स से मिलते हैं. कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-Satya Nadella: पिता IAS तो मां सस्कृत शिक्षक, जूनियर से शादी, जानें कैसा रहा सत्य नडेला का एम्पलाई से सीईओ बनने का सफर