केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत वर्ष 2026 से सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी. 10वीं की पहली परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी, जो सभी के लिए अनिवार्य होगी. तो वहीं 10वीं की दूसरी बाेर्ड परीक्षा मई में आयोजित होगी, इसमें वहीं छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने पहली बोर्ड परीक्षा दी है और ये स्वैच्छिक होगी. सीबीएसई की इस घोषणा को छात्रों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है, लेकिन मौजूदा वक्त में छात्रों और अभिभावकों के मन में 10वीं की मार्कशीट जारी होने, रिवैल्यूेएशन प्रोसेस और 11वीं में दाखिला को लेकर कई सवाल हैं. आइए जानते हैं कि छात्र और अभिभावकों की इन चिंताओं को लेकर सीबीएसई ने क्या जानकारी दी है.
अब मार्कशीट कब जारी होगी?
सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है. ऐसे में छात्रों को मार्कशीट कब मिलेगी और वह कैसे अपने नंबर देख सकेंगे? क्या छात्रों को बार-बार मार्कशीट के लिए आवेदन करना होगा? इन तमाम सवालों के जवाब में सीबीएसई की तरफ से दिए गए हैं. सीबीएसई की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 10वीं की पहली परीक्षा फरवरी में होगी, जिसका रिजल्ट अप्रैल में जारी होगा. छात्र अपना रिजल्ट डिजीलॉकर में देख सकेंगे.
सीबीएसई ने कहा कि पहली परीक्षा का रिजल्ट डिजीलाॅकर में देखकर छात्र 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का फैसला ले सकते हैं. दूसरी बोर्ड परीक्षा मई में होगी. इसका रिजल्ट जून में जारी होगा. दूसरी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ही सीबीएसई की तरफ से सभी छात्रों को मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी. मार्कशीट में छात्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन यानी नंबरों को शामिल किया जाएगा. मसलन, छात्रों को बार-बार मार्कशीट के लिए आवेदन नहीं करना होगा.
रिवैल्यूएशन का प्रोसेस क्या होगा?
सीबीएसई ने 10वीं के रिवैल्यूएशन को लेकर भी जानकारी दी है. सीबीएसई की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 10वीं का रिवैल्यूएशन प्रोसेस भी दूसरी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट यानी जून के बाद ही शुरू होगा. यानी 10वीं की दूसरी परीक्षा के रिजल्ट के बाद ही छात्रों को रिवैल्यूएशन, फोटोकॉपी और वेरिफेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
11वीं में एडमिशन कैसे होगा?
अब, जब सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी तो 11वीं में एडमिशन कैसे होगा? इस सवाल के जवाब में सीबीएसई ने कहा है कि पहली परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही छात्र 11वीं कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए डिजीलॉकर में उपलब्ध मार्कशीट का उपयोग किया जाएगा. वहीं 10वीं में फेल छात्रों को 11वीं में दाखिला दिया जाएगा, लेकिन 10वीं की दूसरी परीक्षा के रिजल्ट के बाद उनका दाखिला कंफर्म होगा.
ये भी पढ़ें-CBSE 10th Exam: सीबीएसई 10वीं के अब दो एग्जाम, पास छात्र भी तीन विषयों में दे सकेंगे दूसरी बोर्ड परीक्षा