AIIMS Jodhpur: एम्स जोधपुर में MBBS की कितनी सीटें, कितने नंबर पर मिलेगा दाखिला, जानें हॉस्टल का खर्च

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स जोधपुर (AIIMS Jodhpur) देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शामिल है. यह संस्थान राजस्थान राज्य में स्थित है और आधुनिक मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और हेल्थ सर्विस के लिए जाना जाता है. एमबीबीएस करने की इच्छा रखने वाले लाखों छात्र हर साल NEET परीक्षा में शामिल होते हैं, जिनमें टॉप रैंक लाने वाले ही AIIMS में दाखिला पाते हैं. एम्स जोधपुर से पढ़े छात्र देश-विदेश में प्रतिष्ठित डॉक्टर के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं, कितनी फीस है, कितने नंबर पर एडमिशन मिलता है और यहां हॉस्टल का खर्च कितना है?

जोधपुर के बाहरी इलाके में स्थित एम्स जोधपुर की आधारशिला 31 जनवरी 2004 को तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने रखी थी. इस मौके पर तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज और तत्कालीन कृषि मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. यहां से हर साल सैकड़ों छात्र एमबीबीएस पासआउट होकर निकलते हैं.

AIIMS Jodhpur MBBS Seats: एम्स जोधपुर में एमबीबीएस की कितनी सीटें?

कैटेगरी सीटें
सामान्य (UR) 52
OBC 28
SC 16
ST 8
EWS 12
PWD (सभी कैटेगरी में 5%) नियमानुसार समायोजित
कुल सीटें 116 (2024 के अनुसार)

AIIMS Jodhpur MBBS Expected Cut-off: NEET 2024 के आधार पर 2025 के लिए संभावित कटऑफ

कैटेगरी रैंक (अनुमानित) NEET स्कोर (अनुमानित)
General (UR) 150-250 705+
EWS 500-700 695-700
OBC 300-450 700+
SC 3,000-4,000 630-650
ST 5,000-7,000 610-630

AIIMS Jodhpur MBBS Fees & Hostel Charge: एम्स जोधपुर में एमबीबीएस की फीस और हॉस्टल चार्ज

मद शुल्क
ट्यूशन फीस 1,350 रुपये
यूनियन फीस 650 रुपये
लेबोरेटरी फीस 90 रुपये
हॉस्टल चार्ज (रूम + सर्विस) 500-1,000 रुपये सालाना
मेस चार्ज 2,000-3,000/महीना (अलग से)

एम्स जोधपुर से एमबीबीएस करने का कुल सालाना खर्च 6 हजार रुपये से 10 हजार रुपये के बीच है. यहां सभी छात्रों को हॉस्टल की सुविधा अनिवार्य रूप से दी जाती है. हॉस्टल एम्स जोधपुर के कैंपस में ही स्थित है. अगर सुविधाओं की बात करें तो हॉस्टल में स्टडी रूम, वाई-फाई, जिम, खेल परिसर, मेस, लॉन्ड्री आदि सब मौजूद हैं. इसके अलावा सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था है.

AIIMS Jodhpur MBBS Admission Counselling: एम्स जोधपुर में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग

छात्रों की मेरिट-कम-च्वॉइस के आधार पर एम्स जोधपुर में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी. सभी योग्य कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग सेशन में भाग लेना अनिवार्य है, क्योंकि इसी के आधार पर छात्रों का एडमिशन होगा.

ये भी पढ़ें: AIIMS भोपाल में MBBS की कितनी सीटें, जानें हॉस्टल का खर्च और इस बार कितना जाएगा कटऑफ