आईआईटी और एनआईटी के बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. आईआईटी के बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन जेईई एडवांस्ड 2025 और एनआईटी में जेईई मेन्स 2025 स्कोर और रैंक के जरिए मिलेगा. IIT और NIT में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे मल्टीनेशनल कंपनियां हायरिंग के लिए जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि गूगल बीटेक के किस ब्रांच के स्टूडेंट्स की हायरिंग ज्यादा करता है.
गूगल एक सॉफ्टवेयर कंपनी है. इसलिए कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वाले कैंडिडेट्स के लिए यहां नौकरी के मौका ज्यादा होते हैं. ये कैंडिडेट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, AI, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे सेक्टर में भी काम कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल बीटेक सीएस से ग्रेजुट्स की हायरिंग अन्य ब्रांचों से अधिक करता है. बीटेक सीएस के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से भी Google हायरिंग करता है.
Google Hiring: इस ब्रांच से भी करता है भर्तियां
गूगल डेटा साइंस एंड इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट्स की भी भर्तियां करता है. डेटा साइंस और AI में विशेषज्ञता वाले ग्रेजुएट्स डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, और AI मॉडल के विकास में काम कर सकते हैं. इसलिए इन हायरिंग की जाती हैं. वहीं बीटेक आईटी ब्रांच से भी गगूल प्लेसमेंट करता है.
Google Placement: किन IIT और NIT से गूगल अधिक करता है प्लेसमेंट?
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गूगल आईआईटी मद्रास, दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, खड़गपुर और आईआईटी रुड़की से ज्यादा हायरिंग करता है. इसके अलावा आईआईटी हैदराबाद और बीएचयू में भी प्लेसमेंट करता है. वहीं एनआईटी और आईआईआईटी के प्लेसमेंट में गगूल शामिल होता है.
Google Jobs Search: कैसे सर्च करें गूगल में जाॅब?
गूगल में जाॅब किस पोस्ट के लिए निकली है या क्या योग्यता मांगी गई है. इसके लिए कैंडिडेट्स गूगल की आधिकारिक करियर वेबसाइट careers.google.com पर जाकर इसकी जानकारी कर सकते हैं. इसके अलावा, लिंक्डइन और अन्य जॉब सर्चिंग साइटों पर भी गूगल में नौकरी जानकारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने किस ब्रांच से किया है बीटेक?