CUET UG 2025 Final Answer Key: सीयूईटी यूजी 2025 फाइनल आंसर-की जारी, हटाए गए 27 प्रश्न, जानें रिजल्ट पर क्या है अपडेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की पर छात्रों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद फाइनल आंसर-की से 27 प्रश्नों को हटा दिया गया है. आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक घोषित किए जाने की संभावना है.

इस बार परीक्षा का आयोजन 13 मई से 4 जून तक देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी में विभिन्न 13 भाषाओं में किया गया था. एग्जाम में 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. प्रोविजनल आंसर-की पर छात्रों को 17 जून से 20 जून तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई.

CUET UG 2025 Final Answer Key How to Download: ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए सीयूईटी यूजी 2025 फाइनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

CUET UG 2025 Final Answer Key Download Link स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक कर फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG Result 2025: कब तक घोषित होगा सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी इस सप्ताह में किसी भी दिन नतीजे घोषित कर सकता है. हालांकि एनटीए ने अभी रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं साझा की है. परीक्षा में सफल होने वाले छात्र विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में दाखिला ले सकेंगे. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली शिफ्ट में एग्जाम 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ था.

पिछले साल, CUET UG परीक्षा 15 मई, 16, 17, 18, 21, 22, 22, और 24 को CBT और पेन-पेपर मोड दोनों में आयोजित की गई थी. फाइनल आंसर-की 25 जुलाई 2024 को जारी की गई थी. कुल 13.48 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.

ये भी पढ़े – इन 5 कोर्स की पढ़ाई कर, घर बैठे कर सकते हैं कमाई