संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. एग्जाम टाइम टेबल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा. एग्जाम दो पालियों में होगा.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के जरिए आयोगन कुल 357 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए 24, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के लिए 204, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए 92, इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) के लिए 4 और एसएसबी के लिए कुल 33 पद हैं.
UPSC CAPF 2025 Exam Time Table: यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2025 एग्जाम टाइम टेबल
लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 का आयोजन पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. इसमें कुल 250 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे. पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा और बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.
वहीं पेपर 2 का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम के 5 तक होंगे. इसमें कुल 200 नंबरों से प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम में सामान्य अध्ययन, एक निबंध (अंग्रेजी या हिंदी में), और समझ/भाषा कौशल (केवल अंग्रेजी में) से संबंधित प्रश्न आएंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया पीएसटी, पीईटी, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा में शामिल होंगे.
UPSC CAPF 2025 Exam Time Table How to Download: ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट 2025 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें.
- डेटशीट पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
UPSC CAPF 2025 Exam Time Table Download Link कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC CAPF 2025 Admit Card: कब तक जारी होंगे एमडिट कार्ड?
यूपीएससी एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई लास्ट तक हाॅल टिकट जारी कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई