यूपी सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में यूपी रोजगार मिशन के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसके बाद अब यूपी सरकार युवाओं को सरकारी के साथ ही प्राइवेट कंपनियों में भी रोजगार उपलब्ध कराएगी. यूपी रोजगार मिशन के तहत यूपी के बेरोजगार युवाओं को देश के साथ ही विदेशों में भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रदेश में बेरोजगारी कम करने की दिशा में ये सरकार का बड़ा कदम है. आइए जानते हैं कि यूपी रोजगार मिशन का प्लान क्या है? कैसे युवाओं काे रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा?
साल में एक लाख युवाओं को देश में ही रोजगार दिलाने का लक्ष्य
योगी सरकार ने रोजगार मिशन के तहत एजेंडा भी सेट किया है, जिसके तहत प्रदेश सरकार ने अपने रोजगार मिशन के तहत एक साल में एक लाख युवाओं को देश में ही प्राइवेट नौकरी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस संबंध की जानकारी गुरुवार कोप्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने संवाददाताओं को दी है.
साल में 25 से 30 हजार युवाओं को विदेश में नौकरी
योगी सरकार जहां अपने रोजगार मिशन के तहत एक साल में एक लाख युवाओं को देश में प्राइवेट नौकरी उपलब्ध कराने में मदद करेगी. तो वहीं मिशन के तहत एक साल में 25 से 30 हजार युवाओं को विदेशों में नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. विदेशों में यूपी के युवाओं को नर्सिंग, पैरामेडिकल, ड्राइविंग, घरेलू काम जैसे रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे.

यूपी रोजगार मिशन पर एक नजर
यूपी सरकार खुद एजेंसी के तौर पर काम करेगी
यूपी सरकार अपने रोजगार मिशन के तहत प्रदेश के युवाओं को देश-विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. इसके लिए यूपी सरकार खुद रोजगार एजेंसी के तौर पर काम करेगी. मसलन, यूपी के युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार रिक्रूटिंग एजेंट (RA) का लाइसेंस प्राप्त करेगी. अभी तक किसी को भी प्राइवेट रिक्रूटिंग एजेंट के माध्यम से ही विदेशों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होते थे. अब यूपी सरकार की योजना विदेशों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में तीसरे पक्ष की भूमिका खत्म करने की है, जिसके तहत यूपी सरकार के अधिकारी खुद इसके लिए काम करेंगे. मसलन, विदेशों से आ रही श्रम बल की मांग के आधार पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.
श्रम एवं सेवायोजन विभाग की भूमिका बढ़ेगी
यूपी रोजगार मिशन में प्रदेश के श्रम व सेवायोजन विभाग की भूमिका अहम हाेगी. असल में विभाग के अधीन ही यूपी रोजगार मिशन का गठन किया गया है, जो एक सोसायटी के तौर पर काम करेगा. विभाग ही जिला और प्रदेश स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें-IIT मद्रास ने स्कूली छात्रों के लिए शुरू किए 10 ऑनलाइन कोर्स, 9वीं पास दाखिला ले सकते हैं