Agniveervayu: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती, 11 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रकिया, जानें कैसे और कौन कर सकता है आवेदन ?

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत Agniveervayu (अग्निवीरवायु ) भर्ती शुरू करने की घोषणा की है. इस संबंध में भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. इसके साथ ही वायुसेना ने अग्निवीरवायु भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी किया है, जिसके तहत भारतीय वायुसेना की अग्निवीरवायु भर्ती के लिए 11 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है. आइए जानते हैं कि भारतीय वायुसेना की अग्निवीर भर्ती 2026 के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? आवेदन के लिए पात्रता क्या है? कौन आवेदन कर सकता है?

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

भारतीय वायुसेना की अग्निवीरवायु भर्ती के लिए 11 जुलाई सुबह 11 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन 31 जुलाई रात 11 बजे तक किया जा सकता है. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस 550 रुपये निर्धारित की गई है.

उम्र और शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

भारतीय वायुसेना की तरफ अग्निवीरवायु भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार 17.5 साल से 21 साल तक के अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना चाहिए. अगर कोई अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक 21 साल से अधिक उम्र का हो जाता है तो उसकी अधिकतम उम्र की गणना आवेदन यानी रजिस्ट्रेशन करने की तारीख तक की जाएगी.

वहीं अग्निवीरवायु भर्ती 2026 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 12वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके तहत फिजिक्स, मैथमेटिक्स और इंग्लिश से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह आर्ट्स स्ट्रीम वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं में आवश्यक रूप से इंग्लिश होनी चाहिए और वह भी 50 फीसदी नंबरों से पास होने चाहिए. इसी तरह 50 फीसदी नंबरों के साथ इंजीनियरिंग से डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्स वाले छात्र भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

फिजिकल से पहले दो चरणों में परीक्षा

भारतीय वायुसेना अग्निवीरवायु भर्ती के लिए फिजिकल से पहले दो चरणों में परीक्षा आयोजित करेगी. पहले चरण की परीक्षा ऑनलाइन राज्यवार की जाएगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिन्हें दूसरे चरण के परीक्षा के लिए दोबारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. दूसरी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ही फिजिकल में शामिल हो सकेंगे. फिजिकल में पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किमी दौड़ 7 मिनट में और महिलाओं को 8 मिनट में पूरी करनी होगी. इसके साथ ही फिजिकल में पुशअप, सिटअप भी लगवाए जाएंगे. इसके बाद मेडिकल होगा. अग्रिवीरवायु भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-CUET UG 2025 रिजल्ट 4 जुलाई को होगा जारी, DU में दाखिला के लिए अभी से करें तैयारी