दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) यूजी दाखिला को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. डीयू यूजी दाखिला पोर्टल का दूसरा चरण अगले सप्ताह यानी 6 जुलाई के बाद शुरू करेगा. डीयू दाखिला डीन ने इस संबंध में नोटफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें डीयू दाखिला डीन ने कहा है कि एनटीए की तरफ से सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी किए जाने के बाद डीयू यूजी दाखिला पोर्टल का दूसरा चरण अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा. साथ ही दाखिला के इच्छुक छात्रों को अभी से पंसदीदा कॉलेज और विषयों की सूची बनाने काे कहा गया है. आइए समझते हैं कि डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया को लेकर दाखिला डीन ने और क्या कहा है.
इस बार दो चरण में दाखिला प्रक्रिया
डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया पर दाखिला डीन के नए नोटिफिकेशन पर आगे बढ़ने से पहले इस बार डीयू दाखिला प्रक्रिया को समझ लेते हैं. असल में डीयू इस बार दो चरणों में यूजी दाखिला प्रक्रिया संचालित कर रहा है. पहला चरण 17 जून को शुरू किया गया था, जिसके तहत यूजी दाखिला पोर्टल लॉन्च किया था. पहले चरण में दाखिला के इच्छुक छात्रों को व्यक्तिगत जानकारी अपलोड करते हुए रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है. दूसरा चरण सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बाद शुरू होगा, जिमसें रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों को कॉलेज और कोर्स चुनने का विकल्प दिया जाएगा.
दूसरा चरण सिर्फ एक सप्ताह का होगा !
डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया को लेकर दाखिला डीन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में दाखिला के इच्छुक छात्रों को कई सलाह दी गई हैं. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि डीयू यूजी दाखिला का दूसरा चरण एक सप्ताह तक सीमित हो सकता है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन भी छात्रों ने अभी तक पहले चरण के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.
1 अगस्त से शुरू होगा नया सेशन
डीयू दाखिला डीन ने कहा है कि पोर्टल का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही छात्र अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेजों की सूची तैयार कर लें. इससे वह दूसरे चरण में विकल्प भरते समय किसी तरह की गलती से बच सकते हैं. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि डीयू अपना शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त, 2025 से शुरू कर सकता है.
ये भी पढ़े सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक