DU Admission: डीयू यूजी दाखिला में सैन्यकर्मियों के बच्चों को मिलती है छूट, 5 फीसदी सीटें आरक्षित, जानें CW कोटे कैसे मिलेगा एडमिशन ?

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी दाखिला प्रक्रिया 2025 अपने पीक पर है. 17 जून को डीयू यूजी दाखिला पोर्टल लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही डीयू यूजी दाखिला का पहला चरण शुरू हो गया था. शुक्रवार को सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट घाेषित हो गया है. ऐसे में 6 जुलाई के बाद डीयू दाखिला का दूसरा चरण शुरू भी शुरू हो जाएगा. असल में डीयू में दाखिला सीयूईटी यूजी की मेरिट के आधार पर होता है, लेकिन डीयू कई तरह के कोटे से भी दाखिला देता है, जिनसे दाखिला लेने पर सीईयूटी यूजी की मेरिट सेंकेडरी हो जाती है.

आइए इसी कड़ी में आपको डीयू के CW कोटा के बारे में बताते हैं, जिसके तहत डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया में सैन्य कर्मियों के बच्चों को छूट मिलती है. आइए जानते हैं कि सैन्यकर्मियों के बच्चों को डीयू दाखिला में छूट देना वाला CW कोटा क्या है? कैसे इसका लाभ उठाया जा सकता है?

सैन्यकर्मियों के आश्रितों के लिए 5 फीसदी सीटें आरक्षित

डीयू ने यूजी दाखिला प्रक्रिया के तहत सैन्यकर्मियों के आश्रितों के लिए 5 फीसदी सीटें आरक्षित की हुई हैं. ये 5 फीसदी सीटें सभी कॉलेज और सभी कोर्सों में आरक्षित हैं. सैन्यकर्मियों के आश्रितों से मतलब भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना सभी आर्म्ड फोर्सेज में सेवा दे रहे, रिटायर्ड या शहीद सैन्यकर्मियों पर आश्रित बच्चे और उनकी पत्नी से है.

CW कोटे से दाखिला के लिए ये सर्टिफिकेट लगाने हैं

डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया के तहत CW कोटे से आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को कुछ सर्टिफिकेट लगाने होते हैं. डीयू यूजी दाखिला 2025 बुलेटिन के पेज नंबर 20 में दी गई जानकारी के अनुसार CW कोटे से दाखिला के लिए छात्र अपने सैन्यकर्मी माता-पिता या आश्रित का पहचान पत्र, मेडिकल कार्ड, राशन कार्ड, सीएसडी कार्ड नहीं लगा सकते हैं. ये मान्य नहीं हैं. इसके लिए विशेष सर्टिफिकेट की जरूरत होती है. इनकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

  • सचिव, केंद्रीय सैनिक बोर्ड, दिल्ली की तरफ से जारी सर्टिफिकेट
  • सचिव, राज्य जिला सैनिक बोर्ड की तरफ से जारी सर्टिफिकेट
  • प्रभारी अधिकारी, अभिलेख कार्यालय की तरफ से जारी सर्टिफिकेट
  • प्रथम श्रेणी के वैतनिक अधिकारी की तरफ से जारी सर्टिफिकेट
  • गृह मंत्रालय (वीरता पुरस्कार प्राप्त पुलिस कार्मिकों के लिए) की तरफ से जारी सर्टिफिकेट

सर्टिफिकेट की श्रेणी के आधार पर तैयारी होती है मेरिट

डीयू यूजी दाखिला में सैन्य कर्मियों के बच्चों के लिए 5 फीसदी सीटें रिजर्व हैं, लेकिन दाखिला के लिए मेरिट सर्टिफिकेट की श्रेणी के आधार पर बनती है. असल में डीयू ने सर्टिफिकेट्स को 9 श्रेणियों में बांटा हुआ है, जिसके आधार पर दाखिला के लिए प्राथमिकता तय की जाती है. आइए जानते हैं कि सर्टिफिकेट की ये 9 श्रेणियों कौन सी हैं.

  1. पहली श्रेणी– युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों और अधिकारियों के बच्चे या विधवा
  2. दूसरी श्रेणी- युद्ध में दिव्यांग हो जाने की वजह से रिटायर्ड हुए सैन्यकर्मियों के आश्रित
  3. तीसरी श्रेणी- सेवा के दौरान शहीद हुए सैन्यकर्मियों के आश्रित
  4. चौथी श्रेणी– सेवा के दौरान विकलांग हुए सैन्यकर्मियों के आश्रित
  5. पांचवी श्रेणी– परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र शौर्य चक्र, वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सेना पदक (वीरता), नौसेना पदक (वीरता), वायु सेना पदक (वीरता), तटरक्षक पदक (वीरता), मेंशन-इन-डिस्पैच, वीरता के लिए पुलिस पदक, अग्निशमन सेवा कार्मिकों के लिए वीरता पदक विजेताओं के आश्रित
  6. छठी श्रेणी- भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित
  7. सातवीं श्रेणी- युद्ध या सेवा के दौरान विकलांग सैन्यकर्मियों की पत्नी, वीरता पुरस्कार प्राप्त भूतपूर्व सैनिक और सेवारत कार्मिकों की पत्नी
  8. आठवीं श्रेणी- सेना में सेवारत सैन्यकर्मियों के बच्चे
  9. नौवीं श्रेणी – सेना में सेवारत सैन्यकर्मियों की पत्नी

दाखिला पोर्टल पर ही करना होता है आवेदन

डीयू यूजी दाखिला में CW कोटा का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया की बात करें तो दाखिला पोर्टल में ही इसकी व्यवस्था की गई है, जिसके तहत आवेदन करते समय छात्रों को CW कोटे का चुनाव करना है. फिर इससे संंबंधित सर्टिफिकेट जमा कराते हुए दाखिला की औपचारिकताएं पूरी करनी हैं.

ये भी पढ़ें-DU UG Admission: डीयू यूजी दाखिला पोर्टल का दूसरा चरण 6 जुलाई के बाद शुरू होगा, छात्रों को अभी से कॉलेज- विषयों की सूची बनाने की सलाह