CUET UG 2025 Topper: पंजाब की अनन्या बनीं सीयूईटी यूजी टॉपर, जानें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन, चेक करें लिस्ट

सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट 4 जुलाई को जारी किया गया, जिसमें हजारों छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने कम से कम एक विषय में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर देशभर में अपना नाम रोशन किया है. हालांकि अगर टॉपर की बात करें तो पंजाब की रहने वाली अनन्या जैन इस साल की सीयूईटी यूजी टॉपर बनी हैं. उन्होंने पांच विषयों में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जिसमें मैथ्स, अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडीज शामिल हैं, जबकि पांचवें विषय अंग्रेजी में उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं. आइए जानते हैं कि सीयूईटी यूजी 2025 टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन हैं और साथ ही ये भी कि टॉपर अनन्या किस यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं?

इस साल सीयूईटी यूजी में टॉप-3 में 2 लड़कियां शामिल हैं. अनन्या जहां टॉपर हैं तो दूसरे स्थान पर दिल्ली के रहने वाले आर्जव जैन और तीसरे स्थान पर हरियाणा की पूर्वा सिंह हैं. टॉपर अनन्या ने पांच विषयों में कुल 1225.93 स्कोर किया है तो आर्जव ने 1210.10 स्कोर और पूर्वा ने 1205.17 स्कोर किया है. वहीं, सीयूईटी यूजी टॉपर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर राजस्थान के अनीश जैन और पांचवें स्थान पर हरियाणा के राघव सराफ हैं.

कहां से पढ़ना चाहती हैं टॉपर अनन्या?

सीयूईटी यूजी 2025 टॉपर अनन्या दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहती हैं, क्योंकि इकोनॉमिक्स उनका पसंदीदा सब्जेक्ट है. उनके भाई ने भी डीयू से ही पढ़ाई की थी. वह कॉमर्स ग्रेजुएट हैं, जबकि अनन्या के पिता मानव जैन सीए हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं. उन्होंने सीयूईटी यूजी में अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को ही दिया है और बताया कि उन्होंने उनका काफी सपोर्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या ने एनसीईआरटी की किताबों पर ज्यादा भरोसा जताया था. उन्होंने ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी दिए थे और ऑफलाइन कोचिंग भी ली थी.

सेकंड टॉपर आर्जव भी DU से ही करेंगे पढ़ाई

आर्जव जैन पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने भाई परमानंद विद्या मंदिर से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस से पढ़ाई करना चाहते हैं. उनका सपना श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स यानी एसआरसीसी (SRCC) से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करने का है.

टॉप-20 में 13 लड़कियां शामिल

सीयूईटी यूजी 2025 में टॉप-20 में कुल 13 लड़कियां शामिल हैं. टॉप-20 छात्रों में सबसे ज्यादा हरियाणा से पांच, उसके बाद दिल्ली से तीन छात्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक से 2-2 छात्र, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से 1-1 छात्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: CUET UG में कितने विषयों के नंबर होते हैं महत्वपूर्ण? जानें DU, BHU और JNU में कैसे मिलेगा एडमिशन