दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी डीएसएसएसबी (DSSSB) ने 2 हजार से भी अधिक पदों पर सरकारी नौकरियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होगी और 7 अगस्त 2025 को रात 11:59 बजे बंद होगी. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के तहत शिक्षण, तकनीकी, वैज्ञानिक और प्रशासनिक भूमिकाओं सहित विभिन्न पदों पर कुल 2,119 रिक्तियों को भरा जाएगा. अलग-अलग पदों के लिए सैलरी भी अलग-अलग होगी. पे मैट्रिक्स के अनुसार सैलरी 19,900 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक होगी.
DSSSB Recruitment 2025 Important Dates: नोट कर लें ये डेट्स
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 8 जुलाई 2025 (दोपहर 12 बजे से)
- आवेदन करने की आखिरी डेट: 7 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
- आखिरी डेट के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
DSSSB Recruitment 2025 Posts: किन-किन पदों पर होंगी भर्तियां?
- पीजीटी अंग्रेजी (पुरुष और महिला)
- पीजीटी संस्कृत (पुरुष और महिला)
- पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (पुरुष और महिला)
- पीजीटी बागवानी (पुरुष)
- पीजीटी कृषि (पुरुष)
- मलेरिया इंस्पेक्टर
- आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट
- फार्मासिस्ट (आयुर्वेद)
- असिस्टेंट टेक्नीशियन
- लैब टेक्नीशियन (दिल्ली जल बोर्ड)
- सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री और माइक्रोबायोलॉजी)
- वार्डर (सिर्फ पुरुष)
DSSSB Recruitment 2025 Official Notification
DSSSB Recruitment 2025 Application Fee: कितना है आवेदन शुल्क?
डीएसएसएसबी भर्ती 2025 के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पात्र पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान सिर्फ एसबीआई ई-पे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए. ध्यान रहे, एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.
DSSSB Recruitment 2025 Apply: आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर जाएं.
- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
- अब अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और व्यावसायिक डिटेल्स भरें.
- उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटोज की स्कैन की गई कॉपियां अपलोड करें.
- फिर वो पद चुनें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ई-पे (यदि लागू हो) के माध्यम से करें.
- उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
- आगे की जरूरत के लिए पूर्ण रूप से भरे गए फॉर्म की एक कॉपी सेव करके रख लें.
अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
ये भी पढ़ें: BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन पदों पर कितनी होंगी भर्तियां