ICAI CA Result 2025: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल रिजल्ट कल होगा जारी, icai.nic.in पर कर सकेंगे चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई (ICAI) 6 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंसी यानी सीए (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा. जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर के साथ-साथ अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का भी उपयोग करना होगा.

आधिकारिक सूचना के मुताबिक, आईसीएआई सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के परिणाम दोपहर लगभग 2 बजे घोषित किए जाएंगे और सीए फाउंडेशन के परिणाम शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. इस साल आईसीएआई ने सीए की सभी परीक्षाएं 2 से 14 मई तक आयोजित की थीं. ग्रुप 1 के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा 3, 5 और 7 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 14 मई को निर्धारित की गई थी, जबकि ग्रुप 1 के लिए फाइनल परीक्षा 2, 4, 6 मई को और ग्रुप 2 के लिए परीक्षा 8, 10 और 13 मई को निर्धारित की गई थी.

हालांकि भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से 9-14 मई के लिए निर्धारित परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं, जो बाद में हुईं थीं. वहीं, सीए फाउंडेशन की परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट के साथ ही आईसीएआई सीए फाइनल टॉपर्स और मेरिट लिस्ट भी जारी करेगी.

कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर सीए फाइनल, इंटरमीडिएट या फाउंडेशन मई 2025 परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
  • अब स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें.
  • रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें और बाद में उपयोग के लिए उसकी एक कॉपी सुरक्षित रख लें.
  • अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जा सकते हैं.

पिछले साल किसने किया था सीए फाइनल टॉप?

अगर पिछले साल की बात करें तो आईसीएआई ने 26 दिसंबर 2024 को सीए फाइनल नवंबर 2024 का रिजल्ट घोषित किया था. इस परीक्षा में हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया था, जबकि रिया कुंजनकुमार शाह ने दूसरा स्थान और किंजल अजमेरा ने तीसरा स्थान हासिल किया था. ​​सीए फाइनल परीक्षा का कुल पासिंग प्रतिशत 13.44 फीसदी रहा था.

ये भी पढ़ें: पंजाब की अनन्या बनीं CUET UG 2025 टॉपर, जानें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन, चेक करें लिस्ट