आज जहां हर क्षेत्र में कुछ नया और अलग करने की गुंजाइश है, वहीं कई ऐसे भी कोर्स हैं, जिनके बारे में सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन कोर्स पूरा होने के बाद कमाई के बंपर ऑप्शन भी हैं. ये कोर्सेज न केवल आपकी जिज्ञासा को शांत करेंगे, बल्कि आपको उन स्किल्स से भी लैस करेंगे, जिनकी मार्केट में डिमांड है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही अनोखे और दिलचस्प कोर्सेज के बारे में.
Adventure Education: एडवेंचर एजुकेशन
अगर आफ ऑफिस में बैठकर काम करने के बजाय पहाड़ों, जंगलों और नदियों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो प्लायमाउथ स्टेट यूनिवर्सिटी (Plymouth State University PSU) यूएसए में एडवेंचर एजुकेशन में बैचलर ऑफ साइंस (BS) और मास्टर ऑफ एजुकेशन (MEd) दोनों प्रोग्राम प्रदान करती है. इस कोर्स में आप आउटडोर एक्टिविटीज को लीड करना, सरवाइवल स्किल (survival skills) सीखना और मानसिक स्वास्थ्य के लिए वाइल्डरनेस थेरेपी (wilderness therapy) का उपयोग करना सीखते हैं. यह शारीरिक सहनशक्ति, नेतृत्व क्षमता और मनोविज्ञान का एक अद्भुत मिश्रण है. डिमांड में होने के कारण इसमें आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Brewing and Distilling Science:ब्रूइंग और डिस्टिलिंग साइंस
बीयर या स्पिरिट कैसे बनाई जाती है, उसका प्रोसेस क्या होता है, अगर यह जानने में दिलचस्पी है तो यह कोर्स कर सकते हैं. हेरियट वाट यूनिवर्सिटी (Heriot Watt University) की ओर से दिया जाने वाला यह कोर्स फर्मेशन (fermentation) और कच्चे माल से लेकर केमिकल इंजीनियरिंग, पैकेजिंग और यहां तक कि मार्केटिंग तक, बीयर और स्पिरिट बनाने की पूरी प्रक्रिया सिखाता है. इसे इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रूइंग एंड डिस्टिलिंग (IBD) से भी मान्यता प्राप्त है. शराब कंपनियों में जॉब के कई मौके होते हैं. इस तरह के कोर्स करने वालों की काफी डिमांड है.
Parapsychology:पैरासाइकोलॉजी
जिन घटनाओं को विज्ञान नहीं समझ पा रहा है, उनमें आपकी दिलचस्पी है. अलौकिक अनुभवों, मृत्यु के करीब के अनुभवों, टेलीपैथी और साइकोकाइनेसिस (मन की शक्ति से वस्तुओं को हिलाना) जैसी चीजों में हाथ आजमाना चाहते हैं तो एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी, यूके (University of Edinburgh, UK) में पैरासाइकोलॉजी का एक वैध कोर्स मौजूद है. यह कोर्स इन घटनाओं की वैज्ञानिक जांच पर केंद्रित है. यह उन लोगों के लिए है जो पारंपरिक वैज्ञानिक मॉडलों से परे जाकर रहस्यों को सुलझाना चाहते हैं. कोर्स करने के बाद अस्पतालों और वेलनेस सेंटर में जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
Puppet Arts:पपेट आर्ट्स
कहानी और थिएटर के शौकीन लोगों के लिए पपेट आर्ट एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है. कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी (University of Connecticut) पपेट आर्ट्स में बैचलर और मास्टर डिग्री दोनों प्रदान करती है. इस प्रोग्राम में छात्र सीखते हैं कि कठपुतलियों को कैसे डिजाइन करें, उन्हें कैसे गढ़ें (sculpt) और उन्हें प्रदर्शन के माध्यम से जीवंत कैसे करें. पपेट आर्ट्स कोर्स के बाद अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं.
Master’s Degree in Peace and Conflicts:मास्टर डिग्री इन पीस एंड कॉन्फ्लिक्ट्स
दुनिया में शांति और सुरक्षा का माहौल स्थापित करने की दिशा में कुछ करना चाहते हैं तो स्वीडन की उप्साला यूनिवर्सिटी (Uppsala University), जो क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) में 98वें स्थान पर है, पीस एंड कॉन्फ्लिक्ट्स में मास्टर डिग्री प्रदान करती है. दो साल का यह प्रोग्राम आपको विश्लेषक बनने के लिए तैयार करता है. इसमें आप युद्ध के कारणों, शांति स्थापना के तरीकों, अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों को सुलझाने और नागरिकों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में गहराई से पढ़ते हैं. इसमें मध्यस्थता केंद्रों में ऐसे कोर्स करने वालों की काफी डिमांड रहती है.
Viking and Old Norse Studies:वाइकिंग और ओल्ड नॉर्स स्टडीज
क्या आपकी इतिहास, प्राचीन संस्कृतियों और रहस्यमय गाथाओं में रुचि है? आइसलैंड यूनिवर्सिटी में वाइकिंग और मध्यकालीन नॉर्स स्टडीज (VMN) प्रोग्राम आपको पुरानी नॉर्स भाषा, साहित्य और इतिहास में गहरी जानकारी देता है. इसमें आपको ओरिजिनल सोर्स जैसे रूनिक शिलालेखों (प्राचीन लिखित प्रतीक) और पुरानी पांडुलिपियों पर काम करने का मौका मिलता है. लोगों को पुरानी चीजें अट्रैक्ट करती हैं. ऐसे प्रोफेशनल्स की आर्ट एंड कल्चर, स्कूल कॉलेजों में काफी डिमांड होती है.
ये भी पढ़ें: CUET UG में कम नंबर पर भी मिलेगा एडमिशन, ये हैं भारत के 7 शानदार कॉलेज