हर 10 KM पर बनेगा मॉडल संस्कृति स्कूल… हरियाणा के मुख्य सचिव ने किया बड़ा ऐलान

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हरियाणा में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के बीच के गैप को कम करने के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार फिलहाल मॉडल संस्कृति और सार्थक मॉडल स्कूल खोलने की तैयारी में है. इन स्कूलों में छात्रों को कम बजट में अच्छी शिक्षा दी जाएगी. जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं उनके लिए यहां का एजुकेशन सिस्टम डिजाइन किया गया है.

अनुराग रस्तोगी ने आगे कहा कि सरकार मॉडल संस्कृति स्कूल हर 10 किलोमीटर पर खोलने के प्लान पर काम कर रही है. रस्तोगी पंचकूला के बाटौर गांव के पीएम श्री मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक कार्यक्रम में वक्तव्य दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने आत्म विश्वास, फोकस और हार्ड वर्क पर ज्यादा जोर दिया और छात्रों को मोटिवेट किया. 12वीं के बच्चों से बात करते हुए रस्तोगी ने कहा कि वह भी एक सरकारी स्कूल में पढ़े हैं. इसलिए छात्र यहां पर मिलने वाली सारी सुविधाएं जरूर लें.

सरकारी स्कूल से पढ़कर बने IAS

कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने कहा कि इन स्कूलों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी छात्र आर्थिक कमजोरी की वजह से अनदेखा न किया जाए. उन्होंने स्कूलों में इनोवेशन एक्टिविटीज आयोजित करवाने के लिए अपनी सैलरी में से 51000 रुपये कंट्रीब्यूट करने की घोषणा भी की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह भी एक सरकारी स्कूल के छात्र थे और वहां से उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की और आज मुख्य सचिव हैं. उन्होंने छात्रों से अपने ऊपर विश्वास रखने को कहा.

बताया कैसे बनें IAS

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी से एक स्टूडेंट् ने सवाल किया कि आखिर सिविल सर्विसेस की तैयारी कैसे की जाए? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह की तैयारी में परिवार, टीचर्स, कॉन्फिडेंस और कंसंट्रेशन की बहुत जरूरत होती है. उन्होंने टीचर्स से भी मुलाकात की और कहा कि सभी टीचर्स को छात्रों के साथ डायरेक्ट बातचीत करना बहुत जरूरी है.