DU UG Admission: डांस आने पर डीयू में दाखिला ‘पक्का’! जानें ECA कोटा कैसे एडमिशन की राह आसान बना सकता है?

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी दाखिला प्रक्रिया अपने पीक पर है. मंगलवार 8 जुलाई से दाखिला पोर्टल का दूसरा चरण भी शुरू हो गया है, जिसके तहत 14 जुलाई तक आवेदन की सभी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं. यानी की डीयू यूजी दाखिला के लिए 14 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख है. ऐसे में सीयूईटी यूजी 2025 की रिजल्ट के आधार पर अधिकांश छात्र और अभिभावक डीयू में दाखिला की संभावित तस्वीर उकेर रहे हैं.

इसी कड़ी में आपको डीयू के एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ECA) कोटे के बारे में बताते हैं, जिसके तहत डांस जानने पर डीयू में दाखिला पक्का हो सकता है. आइए जानते हैं कि ECA कोटे से दाखिला कैसे लिया जा सकता है? ECA में कौन-कौन सी एक्टिविटी शामिल हैं? कैसे सीयूईटी यूजी में कम नंबर होने पर ECA कोटा डीयू में दाखिला की राह आसान कर सकता है?

डीयू में ECA कोटे से 1,347 सीटों पर दाखिला

डीयू ने सैन्यकर्मियों के बच्चों के लिए 5 फीसदी सीटें आरक्षित की हुई हैं. इस तरह ECA कोटे से दाखिला के लिए कोई सीटें आरक्षित नहीं है, लेकिन डीयू ECA कोटे से डीयू में सुपरन्यूमेरी सीटों पर दाखिला मिलता है, जिसके तहत डीयू के सभी यूजी कोर्सेज में कुल 1,347 सीटाें में दाखिला ECA कोटे के तहत इस साल दिया जाएगा.

सीयूईटी यूजी के नंबरों को सिर्फ 25 फीसदी वेटेज

डीयू ECA कोटा दाखिला की राह आसान बनता है. मसलन, सीयूईटी यूजी में कम नंबर होने पर ECA में बेहतर प्रदर्शन से कोई छात्र अपनी दाखिला की राह आसान बना सकता है. इसके पीछे का मुख्य कारण ECA कोटे से दाखिला की मेरिट का गणित है. असल में डीयू ECA कोटे से दाखिला में सीयूईटी यूजी के नंबरों को सिर्फ 25 फीसदी वेटेज ही देता है, जबकि 75 फीसदी वेटेज ECA ट्रायल में छात्रों के प्रदर्शन पर निर्भर करती है. मसलन, ECA कोटे से दाखिला के लिए 100 नंबर की मेरिट तैयार करते समय 25 नंबर सीयूईटी यूजी से लिए जाएंगे तो वहीं 75 नंबर ECA के ट्रायल में छात्र के प्रदर्शन पर आधारित होंगे.

डांस ही नहीं ECA में 14 तरह की कैटेगरी

डीयू यूजी दाखिला में ECA कोटे से दाखिला सिर्फ नाच (डांस) कैटेगरी से ही नहीं लिया जा सकता है. ECA में इस तरह की कुल 14 कैटेगरी हैं, जिनमें डिजिटल मीडिया, डिबेट, क्रिएटिव राइटिंग, फाइन आर्ट, म्यूजिक (वोकल), म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंटल इंडियन एंड वेस्टर्न), थियेटर, क्विज, एनसीसी, एनएसएस, योग शामिल हैं. ECA की इन सभी कैटेगरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है.

Du Eca

डीयू में ईसीए कोटे से दाखिला का गणित

18 जुलाई से ट्रायल, तीन साल के सर्टिफिकेट लगाने होंगे

डीयू यूजी में ECA कोटे से दाखिला के लिए छात्रों को संबंधित कैटेगरी से जुड़ी पिछले तीन साल के सर्टिफिकेट लगाने होंगे. डीयू की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार दाखिला पोर्टल पर ECA कोटे से आवेदन करना होगा. इसके साथ ही पोर्टल पर संबंधित कैटेगरी में साल 2022 से साल 2025 तक प्राप्त किए सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे. डीयू ECA कोटे से दाखिला के लिए 18 जुलाई से ट्रायल शुरू करने जा रहा है. कैटेगरी के हिसाब से ट्रायल के लिए अलग-अलग कॉलेजों में सेंटर बनाए गए हैं. हालांकि ECA कोटे से दाखिला के मेरिट केंद्रीकृत जारी होगी.

ये भी पढ़ें-Elon Musk School: एलन मस्क के स्कूल में कराएं दाखिला, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन, जानें कितनी है फीस