उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के संबंध में बड़ी पहल शुरू की है, जिसके तहत अब यूपी पुलिस भर्ती की तर्ज पर यूपी में होमगार्ड समेत नई शिक्षक भर्तियों में महिलाओं को वरीयता दी जाएगी. इस संबंध का आदेश सीएम योगी ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आयाेजित एक बैठक में अधिकारियों को दिया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. प्रदेश में होमागार्ड्स और शिक्षकों के कितने पदों पर भर्ती होनी है?
महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिले
यूपी सीएम ऑफिस के ट्वीटर हैंडल की तरफ से किए गए पोस्ट में होमागार्ड और नई शिक्षक भर्तियों में महिलाओं को वरीयता दिए जाने संबंधी योगी आदित्यनाथ के आदेश की जानकारी दी गई है. पोस्ट में कहा गया है कि यूपी सरकार का दायित्व है कि महिलाओं को न सिर्फ सम्मान मिले, बल्कि उन्हें सुरक्षा बलों और शासन-प्रशासन की संरचनाओं में भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त हो.
यूपी पुलिस में 20 फीसदी महिलाओं की भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती के लिए इस साल जनवरी में ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसके तहत 24 हजार पदों पर भर्ती के लिए ये नोटिफिकेशन निकाला गया था. जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने महिलाओं को वरीयता देते हुए यूपी पुलिस भर्ती के कुल पदों में से 20 फीसदी पदों पर महिलाओं की भर्ती की व्यवस्था की.
यूपी में 44 हजार होमगार्ड्स की भर्ती
यूपी में 44 हजार होमगार्ड्स की भर्ती प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि जुलाई में किसी भी दिन होमागार्ड्स पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. होमगार्ड्स पदों पर भर्ती के लिए यूपी सरकार को 15 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद है. अब इन पदों पर महिलाओं को वरीयता दिए जाने संबंधी सीएम योगी के आदेश के बाद आवेदकों की संख्या में ओर बढ़ सकती है.
यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर जल्द भर्ती
यूपी में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया भी प्रस्तावित है. इसको लेकर यूपी सरकार एक ड्राफ्ट तैयार कर रही है, जिसके तहत यूपी में 50 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी. ड्राफ्ट तैयार होते ही इसे यूपी शिक्षा चयन आयोग के पास भेज दिया जाएगा, शिक्षकों के ये पद प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में भरे जाएंगे. हालांकि यूपी में शिक्षकों के लगभग 2 लाख पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए यूपी सरकार की तरफ से तीन चरणों में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जानी है.
ये भी पढ़ें-Motivational Story: पंचायत में ग्राम प्रधान बनीं रिटायर्ड IPS विमला गुंज्याल, यूपी-उत्तराखंड में 30 साल की थी पुलिसिंग