CUET UG में कम हैं नंबर… डीयू में दाखिला की चिंता? SOL में लें एडमिशन, जारी है आवेदन प्रक्रिया

अगर CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में कम नंबर आए हैं या आपने यह परीक्षा दी ही नहीं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) एडमिशन का मौका है. अकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए SOL में स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया जारी है और इसमें CUET स्कोर की अनिवार्यता नहीं है.

डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो यानी DEB के दिशानिर्देशों के अनुसार, SOL के UG कोर्स में कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं मांगा जाता. जिन छात्रों के CUET में नंबर कम हैं या उन्होंने यह परीक्षा दी ही नहीं, वे भी DU की डिग्री ले सकते हैं.

UG PG Courses DU : कौन-कौन से कोर्स हैं

DU SOL में वे सभी प्रमुख कोर्स उपलब्ध हैं, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कॉलेजों में चलते हैं. इनमें शामिल हैं. बात करें तो इनमें बीबीए (फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस), बीएमएस, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, बीए प्रोग्राम (कंप्यूटर एप्लीकेशन, साइकोलॉजी, हिस्ट्री), बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम प्रमुख है.

कैसे करें आवेदन

  • sol.du.sc.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें.
  • पर्सनल और एजुकेशनल इंफॉर्मेशन भरें.
  • जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे फोटो, मार्कशीट, प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद फीस का भुगतान करें.
  • रसीद और ID कार्ड डाउनलोड करें.
  • OBC/EWS सर्टिफिकेट 31 मार्च 2025 के बाद का होना चाहिए.

Low Fees DU : कितनी है फीस ?

DU SOL की फीस रेगुलर क्लास की तुलना में काफी कम है. कुछ प्रमुख UG कोर्स की एक साल की फीस नीचे दी गई है.

• बीकॉम/ बीए प्रोग्राम : 7,820 रुपये
• बीकॉम ऑनर्स/बीए ऑनर्स : 8,320 रुपये
• बीए प्रोग्राम (साइकोलॉजी/कंप्यूटर एप्लीकेशन): 10,820 रुपये
• बीएमएस/बीबीए (FIA): 18,370 रुपये
• बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी : 21,370 रुपये

रजिस्ट्रेशन फीस

• सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 300 रुपये
• SC/ST/PwBD: 150 रुपये
• PwBD छात्रों के लिए सालाना फीस 130 रुपये और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए 20 रुपये है.

कब तक किया जा सकता है आवेदन

सीयूईटी यूजी में कम नंबर हैं और आपने डीयू में दाखिला के लिए आवेदन किया है? तो जरूरी है कि आप साथ-साथ में डीयू एसओएल में दाखिला के लिए आवेदन कर लें. अगर डीयू में किसी सूरत में दाखिला नहीं होता है तो डीयू एसओएल से पढ़ाई जारी रखी जा सकती है.डीयू एसओएल से ग्रेजुएशन करने के लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Motivational Story: पंचायत में ग्राम प्रधान बनीं रिटायर्ड IPS विमला गुंज्याल, यूपी-उत्तराखंड में 30 साल की थी पुलिसिंग