ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक करने लगे नौकरी, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं, उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां?

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. अब इस वजह से चर्चा हो रही है कि वह सांसद रहने के साथ-साथ नौकरी भी करने लगे हैं. उन्होंने गोल्डमैन सैश नाम की इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी में बतौर एडवाइजर ज्वाइन किया है. हालांकि उनकी ये नौकरी पार्ट टाइम होगी, जिसके तहत वह ग्लोबल पॉलिटिक्स और अर्थव्यवस्था पर बैंक के ग्राहकों को सलाह देने का काम करेंगे और साथ ही यॉर्कशायर में रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन से कंजर्वेटिव सांसद भी बने रहेंगे. आइए जानते हैं कि ऋषि सुनक आखिर कितने पढ़े लिखे हैं, उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं?

12 मई 1980 को इंग्लैंड में स्थित हैम्पशायर के साउथैम्प्टन में जन्मे ऋषि सुनक के पिता यशवीर सुनक एक जनरल फिजिशियन थे, जबकि मां ऊषा सुनक केमिस्ट का काम करती थीं. उनका परिवार 1960 के दशक में ब्रिटेन आकर बस गया था. सुनक की पढ़ाई लिखाई भी ब्रिटेन में ही हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके एक प्रोफेसर ने बताया था वह एक शांत छात्र थे, जिन्होंने क्लास में कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया था MBA

ऋषि सुनक की शुरुआती पढ़ाई इंग्लैंड के हैम्पशायर स्थित स्ट्राउड स्कूल (Stroud School) से हुई थी. इसके बाद वह विंचेस्टर कॉलेज (Winchester College) गए, जो एक बोर्डिंग स्कूल है. फिर उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड के लिंकन कॉलेज (Lincoln College) से की. उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी. इसके बाद साल 2006 में फुलब्राइट स्कॉलर के तौर पर मशहूर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से उन्होंने एमबीए भी किया था.

क्लासमेट और प्रोफेसर को याद नहीं सुनक की शक्ल

कुछ साल पहले ‘द गार्जियन’ में एक खबर छपी थी, जिसमें दावा किया गया था कि ऋषि सुनक के कॉलेज में जो क्लासमेट और प्रोफेसर थे, उनमें से अधिकतर को न तो उनका नाम याद है और न ही शक्ल. इसकी वजह ये थी कि एक तो क्लास में करीब 400 छात्र थे और सभी को याद रखना संभव नहीं था और दूसरा ये कि ऋषि सुनक शांत छात्र थे और उन्होंने कभी कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं जीता था, जिससे अन्य छात्र या प्रोफेसर उन्हें याद रख पाते.

इंफोसिस के फाउंडर की बेटी से की है शादी

ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है. दोनों की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी और फिर 2009 में उन्होंने शादी कर ली. ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दो बेटियां हैं, जिनका नाम कृष्णा और अनुष्का है.

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद के इस स्कूल से पढ़े सबीह खान बने Apple के COO, जानें उनके पास कौन सी डिग्रियां