Private Schools को टक्कर देंगे दिल्ली के सरकारी स्कूल, अब इंग्लिश मीडियम में होगी बच्चों की पढ़ाई

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में व्यापक बदलाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीते रोज ही दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने कैबिनेट में सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने समेत नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए 900 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया था. अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने काम शुरू कर दिया है, जिसके तहत प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भी इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी. इस संबंध का एक आदेश शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के लिए जारी किया है.

सभी कक्षाओं में एक इंग्लिश मीडियम का सेक्शन शुरू होगा

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अपने एक अहम आदेश में दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम का सेक्शन शुरू करने का आदेश दिया है. आदेश में सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि वह शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सभी कक्षाओं में कम से कम एक सेक्शन इंग्लिश मीडियम का आवश्यक रूप से संचालित करें.

सभी विषयों की इंग्लिश में होगी पढ़ाई

शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देशित किया है कि इंग्लिश मीडियम के सेक्शन में बच्चों का दाखिला उनकी इच्छा और योग्यता के अनुसार करें. साथ ही निदेशालय ने निर्देशित किया है कि इंग्लिश मीडियम के सेक्शन में क्षेत्रीय भाषाओं को छोड़कर, सभी विषय इंग्लिश में ही पढ़ाए जाएं. इस बात को ध्यान में रखते हुए निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों को पर्याप्त शिक्षण-सामग्री अंग्रेजी में उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है.

स्कूलों की होगी निगरानी

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम का सेक्शन शुरू करने संबंधी निर्देश के साथ ही निदेशालय ने कहा है कि स्कूल प्रमुख सुनिश्चित करें कि ये पहल सभी आधिकारिक स्कूल रिकॉर्ड और UDISE पोर्टल पर उचित रूप से दिखाई दे. इसके साथ ही निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों की तरफ से इंग्लिश मीडियम का सेक्शन ठीक से संचालित किया जा रहा है या नहीं, इसकी निगरानी भी की जाएगी. इसके लिए सभी जिला और जोन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही उन्हें इस संबध में स्कूलों को जरुरी सहायता प्रदान कराने को भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें-DU में अब पाकिस्तान के बारे में नहीं पढ़ाया जाएगा, PG राजनीतिक विज्ञान से भी हटाए गए कई चैप्टर