CUET UG 2025: सीयूईटी स्कोर से मिलेगा एडमिशन, जानें किन-किन यूनिवर्सिटीज में चल रही आवेदन प्रक्रिया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने हाल ही में सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. यह परीक्षा देशभर की केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में अंडर-ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में दाखिले के लिए अनिवार्य होती है. अब रिजल्ट आने के बाद देश की कई यूनिवर्सिटीज में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. दरअसल, हर यूनिवर्सिटी अपनी काउंसलिंग और मेरिट लिस्ट अलग से जारी करती है.

छात्रों को अपने CUET स्कोर के अनुसार यूनिवर्सिटी पोर्टल पर जाकर कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता भरनी होती है, जिसके बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार उन्हें सीट अलॉट होती है. आइए जानते हैं कि देश की किन-किन यूनिवर्सिटीज में सीयूईटी स्कोर से एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. डीयू में एडमिशन लेने का सपना देख रहे छात्र 14 जुलाई की रात 11:59 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को अपना मनपसंद कोर्स और कॉलेज भरना होगा. फिर डीयू मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिसमें नाम आने पर छात्र एडमिशन ले सकते हैं.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन करने के लिए छात्रों को जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाना होगा. छात्र ध्यान दें, आवेदन की आखिरी डेट 15 जुलाई 2025 (रात 11:50 बजे तक) निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 23 जुलाई को जारी की जाएगी.

लखनऊ की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन प्रक्रिया जल्द

लखनऊ के तीन बड़ी यूनिवर्सिटीज बीबीएयू(BBAU), एकेटीयू (AKTU) और डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी, जिसके बाद से छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिजल् जारी नहीं होने की वजह से इन तीनों ही यूनिवर्सिटीज में यूजी कोर्सेज के लिए एडमिशन पोर्टल एक्टिव नहीं किया गया था. आवेदन फॉर्म के लिंक जल्द ही यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय

सीयूईटी यूजी रिजल्ट नहीं आने की वजह से ही झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन प्रक्रिया रूकी हुई थी. यहां अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 15 जुलाई से 26 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा.

ये भी पढ़ें: CUET UG 2025 पास…DU यूजी में दाखिला के लिए आवेदन करने वाले 75 फीसदी छात्रों को नहीं मिलेगा एडमिशन!