UTET 2025 Registration: उत्तराखंड टीईटी 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं रजिस्टर्ड कैंडिडेट 7 अगस्त तक एप्लीकेश फीस का भुगतान कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 10 जुलाई से शुरू है.

यह एग्जाम राज्य के सरकारी या निजी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है. उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो लेवल में किया जाएगा. पहला चरण कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक के लिए और दूसरा 6 से 8वीं तक शिक्षक के लिए होगा. टीईटी का सर्टिफिकेशन जीवर भर के लिए मान्य होगा.

UTET 2025 Registration How to Apply: कहां और कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएं.
  • यहां मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • डिटेल दर्ज कर एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
  • सभी आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

UTET 2025 Apply Link अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं.

UTET 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा, कौन कर सकता है आवेदन?

उत्तराखंड टीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 27 सितंबर को किया जाएगा. अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी 9 से 12 अगस्त कर अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. पेपर I (कक्षा 1-5) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और 2 वर्षीय डीएलएड या बीएलएड किया है.

वहीं पेपर 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के पास 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही आवेदक के बास बीएड या वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तराखंड बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक टीईटी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है.

ये भी पढ़ें – भारतीय रेलवे में होंगी 50000 पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल