NEET UG Result: मेडिकल के छात्रों को बड़ी राहत देने की तैयारी, शिकायत निपटारे के लिए तीन स्तरीय सिस्टम बनाने की सिफारिश

NEET UG Result 2025 घोषित हो गया है. इसमें सफल हुए छात्र नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) की तरफ से दाखिला के लिए काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों को एक बड़ी राहत देने की तैयारी की है, जिसके तहत एनएमसी से मेडिकल छात्रों की शिकायतों के निपटारे के लिए तीन स्तरीय सिस्टम बनाने की सिफारिश की है. एनएमसी मेडिकल एजुकेशन रेगुलेट करने वाली सबसे बड़ी संस्था है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? मेडिकल के छात्रों की किस तरह की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा?

पहले कॉलेज या यूनिवर्सिटी स्तर पर ही हो समाधान

एनएमसी ने मेडिकल छात्रों के लिए तीन स्तरीय शिकायत निवारण सिस्टम बनाने की सिफारिश की है. इस संबंध में एनएमसी ने मेडिकल काॅलेज, यूनिवर्सिटी और राज्य के स्वास्थ्य सेवा विभाग के लिए एडवाइजरी जारी की है. एनएमसी ने अपनी सिफारिश में कहा है कि पहले काॅलेज स्तर पर ही मेडिकल छात्रों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा. यहां से ना होने पर यूनिवर्सिटी स्तर पर ही मेडिकल छात्रों की शिकायतों का समाधान तलाशा जाएगा.

साथ ही एनएमसी ने कहा है कि अगर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में शिकायत का समाधान नहीं होता है तो ऐसी शिकायतों को मेडिकल एजुकेशन निदेशालय या संबंधित राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास भेजा जा सकता है. वहीं अपनी सिफारिश में एनएमसी ने कहा है कियदि किसी शिकायत पर एनएमसी के हस्तक्षेप की आवश्यकता हो तो उसे आवश्यक समाधान के लिए आयोग के पास भेजा जा सकता है.

रैगिंग-फीस जैसी शिकायतें की जा सकेंगी

एनएसमी ने स्पष्ट किया है उसे मेडिकल छात्रों, अभिभावकों की तरफ से शिकायतें मिल रही हैं. साथ ही एनएमसी ने कहा कि मेडिकल के छात्र अधिक फीस वसूली, स्कॉलरशिप में देरी, रैगिंग, उत्पीड़न, इंटर्नशिप से जुड़ी चिंताओं से जुड़ी हुई हैं. अब मेडिकल छात्रों की ऐसी शिकायतों का निपटारा तीन स्तर पर किया जा सकेगा.

साथ ही एनएमसी ने कहा है कि कॉलेज और यूनवर्सिटी को शिकायत रजिस्टर्ड करने के लिए एक वेब पोर्टल पर भी बनाना चाहिए. वहीं एनएमसी ने सिफारिश की है कि काॅलेज और यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर लिंक ठीक से प्रदर्शित करें, जिससे छात्र ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकें.

ये भी पढ़ें कौन हैं प्रिया नायर? HUL की बनी पहली महिला CEO, जाने कहां से की है पढ़ाई, कितनी मिलेगी सैलरी