IAF Agniveervayu Recruitment 2025: एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए फटाफट करें अप्लाई, जान लें सेलेक्शन प्रोसेस और सैलरी

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप भी एयरफोर्स में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो अग्निपथवायु की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हुई है और आवेदन की आखिरी डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए चयन परीक्षा 25 सितंबर 2025 से शुरू होगी.

IAF Agniveervayu Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या है?

साइंस विषय: अभ्यर्थियों को केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10+2 या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक हों.

या

किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो, जिसमें कुल मिलाकर 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक हों.

या

केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गैर-व्यावसायिक विषय जैसे फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया हो.

साइंस विषय के अलावा: केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए.

या

केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दो साल का वोकेशनल कोर्स कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए.

उम्र सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 2005 और 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना चाहिए यानी आवेदकों की न्यूनतम उम्र सीमा 17.5 साल और अधिकतम उम्र सीमा 21 साल होनी चाहिए.

IAF Agniveervayu Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन फीस कितनी है?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स को 550 रुपये की फीस जमा करनी होगी. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए.

IAF Agniveervayu Recruitment 2025 Official Notification

IAF Agniveervayu Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

  • इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरणों में शामिल है. पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी, जो ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी. साइंस विषय के लिए परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार फिजिक्स, मैथ्स और अंग्रेजी शामिल होंगे. वहीं, अन्य विषयों के लिए परीक्षा की कुल अवधि 45 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी और तर्कशक्ति एवं सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें पुरुष कैंडिडेट्स को 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर और महिला कैंडिडेट्स को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. इसके अलावा उन्हें पुशअप्स, सिटअप्स और स्कवॉट्स भी लगाने होंगे. इस फिजिकल टेस्ट में पास होने कैंडिडेट्स का फिर मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा.

IAF Agniveervayu Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?

सेलेक्शन के बाद अग्निवीर वायु को पहले साल में कुल 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी, जिसमें से इनहैंड 21 हजार रुपये मिलेंगे और बाकी के 9000 रुपये अग्निवीर फंड में जमा हो जाएंगे, जिसमें 9000 रुपये सरकार की ओर से जोड़कर बाद में अग्निवीर वायु को दिए जाएंगे. इसके बाद दूसरे साल में उन्हें 33 हजार रुपये, तीसरे साल में 36,500 रुपये और चौथे साल में 40 हजार रुपये सैलरी मिलेगी.

IAF Agniveervayu Facilities: क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

चार साल की नौकरी के दौरान अग्निवीर वायु को 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा. इस दौरान वो अन्य एयरफोर्स कर्मियों की तरह ही एयरफोर्स के अस्पतालों और कैंटीन का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा उन्हें साल में 30 छुट्टियां दी जाएंगी और डॉक्टर की सलाह पर सिक लीव भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, 13089 पदों के लिए इस डेट से करें अप्लाई