CUET UG से दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे करें बीटेक? जानें एडमिशन प्रोसेस और कितना मिलता है पैकेज

आमतौर पर जेईई मेन्स या जेईई एडवांस्ड के आधार पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होता है. हालांकि कुछ प्राइवेट कॉलेज बिना जेईई स्कोर के ही बीटेक में छात्रों को एडमिशन दे देते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर भी यूनिवर्सिटीज में भी बीटेक में एडमिशन होता है? जी हां, इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) का नाम भी शामिल है. देश की इस टॉप क्लास यूनिवर्सिटी में आप CUET UG से बीटेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए विशेष प्रक्रिया और पात्रता होती है. डीयू (DU) ने हाल ही में टेक्निकल एजुकेशन (B.Tech) के लिए नए कोर्स शुरू किए हैं और इन कोर्सेज में CUET UG स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी (Faculty of Technology) के तहत तीन बीटेक कोर्स कराए जाते हैं. इनमें पहला है ‘कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक’, दूसरा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक और तीसरा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक है.

DU से बीटेक करना आसान नहीं

डीयू के बीटेक कोर्स की सीटें सीमित होती हैं, प्रत्येक ब्रांच में लगभग 60-120 सीटें. इसलिए सीयूईटी यूजी में अच्छा स्कोर लाना जरूरी होता है, ताकि एडमिशन हो सके. यहां बीटेक कोर्स में एडमिशन सिर्फ CUET UG के माध्यम से ही होता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के B.Tech कोर्स की फीस अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में थोड़ी अधिक है. यहां की अनुमानित फीस 2 लाख से 2.5 लाख रुपये सालाना है.

एडमिशन प्रोसेस क्या है?

दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीटेक करने के लिए सबसे पहले तो आपको कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर जाना होगा और ugadmission.uod.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद आपको अपना CUET स्कोर, कोर्स प्रीफरेंस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. छात्र अपने सीयूईटी स्कोर के आधार पर बीटेक कोर्स और कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं. फिर कटऑफ स्कोर और मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें अलॉट होती हैं.

अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आता है, तो आपको कॉलेज अलॉट किया जाएगा. फिर निर्धारित समय में डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन और फीस का भुगतान करना होगा. इसके बाद आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के अपने मनपसंद कॉलेज से बीटेक कर सकते हैं.

कितने का मिलता है प्लेसमेंट?

दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के लिए डीयू प्लेसमेंट 2024 रिपोर्ट जारी हुई थी. प्लेसमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, 180 से भी अधिक कंपनियां प्लेसमेंट के लिए डीयू आईं थीं. इन कंपनियों में कोका कोला से लेकर आईटीसी, जोमैटो, डेलोइट, एचसीएल, एक्सेंचर और अमेरिकन एक्सप्रेस आदि शामिल थीं. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक छात्र को सबसे हाईएस्ट 25 लाख रुपये का पैकेज मिला था. वहीं, औसत पैकेज करीब 5 लाख रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के 5 महिला कॉलेज, जानें इनकी खासियत