लखनऊ यूनिवर्सिटी में एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासेस के लिए एडमिशन प्रोसेस Samarth पोर्टल पर पूरी की जाएंगी. जल्द ही समर्थक पोर्टल और लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर शुरू की जाएगी. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही छात्रों को इसके संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
बता दें कि मार्च के महीने में ही यूनिवर्सिटी प्रशासन नए एकेडमिक सेशन के लिए होने वाले एडमिशन्स को लेकर तैयारियों में जुट गया था. इससे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर ही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेता था. लेकिन, शासनिक आदेशों के बाद यूनिवर्सिटी में बड़े बदलाव किए गए हैं और अब एडमिशन प्रोसेस समर्थ पोर्टल पर होगी.
मार्च में ही शुरू हो गईं थी तैयारियां
समर्थ पोर्टल के जरिए जल्द ही LURN रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे. इससे संबंधित सभी जरूरी बातें जल्द ही आपको वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखने को मिल जाएंगी. लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन LURN रजिस्ट्रेशन के बाद ही होंगे. शासन के आदेश के बाद यूनिवर्सिटी के कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने यूनिवर्सिटी के सभी डीन, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक से राय मांगी थी. सभी के सुझावों को उन्होने एडमिशन कमेटी को भेज दिया था. इसके बाद एडमिशन प्रोसेस की तैयारियां की जा रहीं थीं.
पहली बार होगा ऐसा
जी हां, ऐसा पहली बार होने जा रहा है जहां पर लखनऊ यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर एडमिशन न करके समर्थ पोर्टल के जरिए एडमिशन प्रोसेस को पूरा करेगी. हालांकि इस बार सरकार अपने पोर्टल पर इन एडमिशन को पूरा करवाने जा रही है लेकिन इससे आवेदन फीस पर कोई खास असर नहीं होगा.