Current Affairs 2025: नियामी किस देश की राजधानी है? आज करेंट अफेयर्स में दें ऐसे ही सवालों के जवाब

दुनिया में अंतरराष्ट्रीय व्यापार से लेकर भू-राजनीतिक तनाव तक, हर चीज हमें किसी न किसी तरह प्रभावित करती है. क्या आप जानते हैं कि देश में महत्वपूर्ण व्यापार समझौता जल्द ही लागू होने वाला है, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. बड़े अंतरराष्ट्रीय नेताओं से जुड़े कानूनी मामले और पड़ोसी देशों में हुए बड़े ड्रोन हमले जैसी खबरें हमें वैश्विक राजनीति की जटिलताओं की ओर इशारा करती हैं. ये घटनाएं हमें बताती हैं कि कैसे एक देश की कार्रवाई दूसरे देशों के संबंधों को प्रभावित करती है. आज करेंट अफेयर्स में दें ऐसे ही सवालों के जवाब.

आज के सवाल

1. भारत और चार देशों के यूरोपीय समूह EFTA के बीच मुक्त व्यापार समझौता कब लागू होगा?

A. 1 सितंबर

B. 1 अक्टूबर

C. 1 नवंबर

D. 1 दिसंबर

2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस अखबार पर केस दर्ज कर 10 अरब डॉलर हर्जाना मांगा है?

A. वॉल स्ट्रीट जर्नल

B. न्यूयॉर्क टाइम्स

C. वॉशिंगटन पोस्ट

D द गार्जियन.

3. यूक्रेन पर रूस का बड़ा ड्रोन हमला, यूक्रेन के राष्ट्रपति कौन हैं?

A. आईएसआईएस खुरासान

B. आंद्रेई सिबिहा

C. डेनिस शम्याल

D. वोलोडिमिर जेलेंस्की

4. देपसांग प्लेन्स और दौलत बेग ओल्डी कहां पर हैं?

A. सियाचिन

B. मसूरी

C. लद्दाख

D. शिमला

5. नियामी किस देश की राजधानी है, इस देश में दो भारतीय आतंकी हमलों में मारे गए?

A. नाइजर

B. गुयाना

C. अरब

D. दुबई

ये हैं जवाब

  1. B. 1 अक्टूबर: भारत और यूरोप के चार देशों के समूह यानी यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 1 अक्टूबर से लागू होने वाला है. ये जानकारी खुद केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स (ट्विटर) पर दी. भारत और EFTA के बीच 10 मार्च 2024 को व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते (TEPA) पर साइन हुए थे.
  2. A. वॉल स्ट्रीट जर्नल: वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अखबार और उसके मालिक रूपर्ट मर्डोक पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. ट्रंप का आरोप है कि एपस्टीन से जुड़ी रिपोर्ट झूठी और भ्रामक है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने 86,187 करोड़ रुपये (करीब 10.9 अरब डॉलर) हर्जाने की मांग की है.
  3. D. वोलोडिमिर जेलेंस्की: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को जानकारी दी कि रूस ने उनके देश पर जबरदस्त हमला किया है. रूस ने 300 से ज्यादा ड्रोन और 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं. इस हमले से सबसे ज्यादा तबाही ओडेसा शहर में हुई, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए.
  4. C. लद्दाख: लद्दाख के संवेदनशील क्षेत्र देपसांग प्लेन्स से लेकर दौलत बेग ओल्डी (DBO) तक एक नई वैकल्पिक सड़क का निर्माण तेजी से चल रहा है, जो अगले साल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद डीबीओ तक जाने के लिए सेना के पास दो अलग-अलग रूट उपलब्ध होंगे. यह नया रास्ता एलएसी के पास भारतीय सेना की पहुंच और जवाबदेही को भी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बनाएगा.
  5. A. नाइजर: नाइजर देश की राजधानी नियामी है. यहां दक्षिण-पश्चिमी नाइजर में एक आतंकवादी हमले में दो भारतीय मारे गए और एक को अगवा कर लिया गया. भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: बायोटेक्नोलॉजी और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में क्या है अंतर? जानें कौन सा कोर्स देगा करियर को उड़ान