CLAT 2026 Exam Date: क्लैट 2026 एग्जाम डेट जारी, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (एनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. एग्जाम का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. लाॅ यूजी और लाॅ पीजी कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन पेन-पेपर मोड में देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. आइए जानते हैं कि क्लैट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू होगी और एग्जाम में शामिल होने के लिए अप्लाई कैसे करना होगा.

एनएलयू की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार क्लैट 2026 यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी. कैंडिडेटे्स को रजिस्ट्रेशन के लिए कुल तीन महीनें का समय दिया जाएगा. कंसोर्टियम की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ की कार्यकारी समिति और शासी निकाय ने 20 जुलाई 2025 को हुई अपनी बैठक में निर्णय लिया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का आयोजन रविवार, 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा.

CLAT 2026 Registration How to Apply: क्लैट 2026 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए क्लैट 2026 रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • मेल आईडी, फोन नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

CLAT 2026 Schedule कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

CLAT 2026 Exam: कौन हो सकता है क्लैट 2026 परीक्षा में शामिल?

क्लैट यूजी 2026 एग्जाम में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स का 45 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए 40 फीसदी नंबर निर्धारित किया गया है. वहीं क्लैट पीजी 2026 के लिए छात्र के पास 45 फीसदी नंबरों के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. पिछले वर्ष, सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदन शुल्क 4,000 रुपए और एससी व एसटी के लिए 3500 रुपए निर्धारित किया गया था.

विवादों में रही CLAT 2025 परीक्षा

CLAT 2025 परीक्षा विवादों में घिरी रही थी. कई अदालती मामलों के बाद परीक्षा आयोजित होने के पांच महीने से भी ज्याजा समय बाद, यूजी पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के परिणामों को संशोधित किया गया था और क्लैट यूजी 2025 का रिवाइज्ड रिजल्ट 17 मई को घोषित किया गया था. एग्जाम का आयोजन 1 दिसंबर 2025 को किया गया था.

ये भी पढ़ें – NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई