DU UG Admission 2025: पहले राउंड में 72,659 छात्रों ने एक्सेप्ट की सीट, जानें कब तक जमा कर सकते हैं फीस

दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी एडमिशन 2025 के लिए पहले राउंड का कट ऑफ और सीट अलाॅटमेंट लिस्ट जारी कर दिया है. पहली सीएसएएस-यूजी आवंटन सूची 20 जुलाई की शाम 5 बजे जारी की गई थी. अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए कुल 72,659 स्टूडेंट्स ने सीट एक्सेप्ट की है.अब इन छात्रों को निर्धारित डेट से अंतर अपने संबंधित काॅलेजों में रिपोर्ट करना होगा और दाखिले के लिए फीस जमा करनी होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दाखिले के पहले राउंड के तहत कुल 72,659 छात्रों ने विभिन्न यूजी कोर्स की सीट स्वीकार की है. इस वर्ष डीयू ने कुल 71,624 यूजी सीटों के सापेक्ष 93,166 सीटों का आवंटन किया है, जिससे संकेत मिलता है कि पिछले दाखिला चरणों की की तरह, आगामी दौरों में आंतरिक स्थानांतरण और पुनर्आवंटन की संभावना है.

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आवंटन की यह उच्च संख्या पिछले वर्षों के रुझानों पर आधारित है, जहां कई छात्र कॉलेजों के बीच स्थानांतरित होते रहे हैं. यह आवंटन 69 कॉलेजों में 79 यूजी कोर्स के लिए है, जिसमें सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, सिख अल्पसंख्यक, पीडब्ल्यूबीडी, कश्मीरी प्रवासी, एकल बालिका और अनाथ (पुरुष और महिला) जैसी विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं.श्रेणीवार आवंटन आंकड़ों में, विश्वविद्यालय ने बताया कि सिंगल गर्ल चाइल्ड कैटेगरी में 1325 सीटें और अनाथ उम्मीदवारों को 259 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें 127 लड़कियां और 132 लड़के शामिल हैं.

DU UG Admission 2025: इस डेट तक जमा करनी होनी फीस

विश्वविद्यालय ने बताया कि पहली सूची पर तुरंत प्रतिक्रिया मिली. जारी होने के दो घंटे के भीतर, 27,533 स्टूडेंट्स ने अपनी आवंटित सीटें स्वीकार कर ली. सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई शाम 4:59 बजे तक है. इसके बाद 22 जुलाई शाम 4:59 बजे तक कॉलेज स्तर पर सत्यापन और अनुमोदन, और 23 जुलाई शाम 4:59 बजे तक फीस जमा करना होगा.

DU UG Admission 2025 Second List: दूसरी लिस्ट कब होगी जारी?

यूजी कोर्स में दाखिले के लिए डीयू दूसरी सीट आवंटन लिस्ट 28 जुलाई को शाम 5 बजे जारी करेगा. वहीं जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – डीयू में यूजी के इन कोर्स की डिमांड इस बार सबसे अधिक