नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को जून में हुए UGC-NET का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट को आप UGC की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देख सकते हैं. परिक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं.
इसकी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. जहा एजेंसी ने लिखा, “यूजीसी-नेट जून 2025 के परिणाम वेबसाइट: ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं.
The results of the UGC -NET June 2025 is available on the website: https://t.co/g4PFgQYrtw. Candidates can login to the website and view/download/print their score card.
— National Testing Agency (@NTA_Exams) July 21, 2025
कितने उम्मीदवारों ने दी थी परिक्षा?
ये एग्जाम पूरे भारत में जून में किया गया था. पिछले सत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 48,161 उम्मीदवारों ने योग्यता प्राप्त की और पीएचडी में प्रवेश प्राप्त किया था, जबकि 1,14,445 उम्मीदवार केवल पीएचडी के लिए ही योग्य पाए गए थे. इस साल परीक्षा के लिए पंजीकृत 8,49,166 उम्मीदवारों में से 6,49,490 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. जबकि दिसंबर 2024 के सत्र में केवल 5,158 उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए योग्य पाए गए थे.
UGC-NET पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए?
UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 फीसद अंक प्राप्त करने होंते हैं. ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक उत्तीर्ण अंक 35 फीसद हैं.