Current Affairs: एयरफोर्स से कौन से फाइटर जेट सितंबर में हो जाएंगे रिटायर? पढ़ें टाॅप करेंट अफेयर्स

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो करेंट अफेयर्स आपके लिए बहुत ही महत्वुपूर्ण है. हाल की कुछ अहम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़े ये प्रश्न न सिर्फ करेंट अफेयर्स सेक्शन को मजबूत करेंगे, बल्कि आपकी जनरल नॉलेज भी बढ़ाएंगे. मिग-21 जेट की विदाई से लेकर भारत को मिले नए अपाचे हेलिकॉप्टर्स तक और प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिटेन दौरा से लेकर गीता गोपीनाथ के इस्तीफे तक. हर सवाल करेंट अफेयर्स से जुड़ा है. ऐसे सवाल UPSC, SSC, बैंकिंग और राज्य स्तरीय परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं. आइए जानते हैं इनसे जुड़े सवाल और उनके जवाब.

1. एयरफोर्स से कौन से फाइटर जेट सितंबर में रिटायर हो जाएंगे?

A. मिग-21
बाइसन B.
तेजस C.
राफेल
D. मिग-55

2. इंडियन आर्मी के लिए अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर किस देश से आए ?

A. रूस
B. फ्रांस
C. जापान
D. अमेरिका

3. पीएम मोदी आज से ब्रिटेन दौरे पर, ब्रिटेन के पीएम कौन हैं?

A. कीर स्टार्मर
B.टोनी ब्लेयर
C. व्लादिमिर जेलेंस्की
D. एंथनी अल्बनीज

4. मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या से जुड़ीं फाइलें जारी, यह किस देश का मामला है?

A. ब्रिटेन
B. चीन
C. जापान
D. अमेरिका

5. गीता गोपीनाथ ने नौकरी छोड़ने का ऐलान किया, वह किससे जुड़ी थीं?

A. IMF
B. WHO
C. वर्ल्ड बैंक
D. IBF

यहां है जवाब

  1. A. मिग-21 बाइसन : भारत की वायुसेना जल्द ही मिग-21 फाइटर जेट्स को अलविदा कहने जा रही है. वायुसेना ने घोषणा की है कि बचे हुए मिग-21 जेट्स को सितंबर 2025 तक पूरी तरह से रिटायर कर दिया जाएगा, यानी इन्हें उड़ान से हमेशा के लिए ग्राउंड कर दिया जाएगा.
  2. D. अमेरिका : अमेरिका से मिले अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये तीन अपाचे हेलीकॉप्टर अब पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात किए जाएंगे, ताकि सीमावर्ती इलाकों में सेना की निगरानी और मारक क्षमता को और मजबूत किया जा सके.
  3. A. कीर स्टार्मर : बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन की यात्रा पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंचे. इस दौरान उनकी मुलाकात ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से होगी. दोनों नेता व्यापार, रक्षा सहयोग, जलवायु परिवर्तन, नवाचार और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे.
  4. D. अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या से जुड़े डॉक्युमेंट्स सार्वजनिक कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि किंग के परिवार वालों की आपत्ति के बावजूद इन्हें सार्वजनिक करने का फैसला लिया गया है. इन डॉक्युमेंट्स से उस दौर से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद हैं.
  5. A. IMF : भारतीय मूल की अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से अगस्त के अंत में इस्तीफा देने जा रही हैं. वे संगठन में डिप्टी मैनेजिंग डाइरेक्टर थीं. गीता अब एक बार फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की अपनी पुरानी भूमिका में लौटेंगी.

ये भी पढ़ें – अर्धसैनिक बलों में 1 लाख से ज्यादा पद खाली, जानें डिटेल