वो 7 घंटे… शाम 6.30 बजे राॅउस IAS के बेसमेंट में पानी भरने की कॉल…रात डेढ़ बजे निकाले गए 3 छात्रों के शव

27 जुलाई 2025 आने को है. 27 जुलाई को रविवार है. ठीक एक साल पहले यानी 27 जुलाई 2024 को शनिवार था. उस शनिवार को झमाझम बारिश हो रही थी और ये शनिवार ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राॅउस IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में बैठकर UPSC एग्जाम के लिए पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए काला दिन साबित हुआ.

उस दिन बारिश की वजह से सड़क पर जमा हुआ पानी अचानक से बेसमेंट में आ गया. इसको लेकर PCR को पहली कॉल शाम 6.30 बजे हुई. इसके बाद शुरू हुआ जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष… और इस संघर्ष के बाद रात डेढ़ बजे बेसमेंट से 3 छात्रों के शव निकाले गए, जिनकी मौत पानी भरने की वजह से हुई.

कौन थे तीन छात्र

ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राॅउस IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इन तीनों छात्रों में केरल के एर्नाकुलम निवासी 28 वर्षीय नेविन डाल्विन, तेलांगना की 25 वर्षीय तान्या सोनी और यूपी के अंबेडकर निवासी 25 साल की श्रेया यादव थी. नेविन कोचिंग के साथ ही जेएनयू से पीएचडी कर रहे थे, जबकि दोनों ही छात्राएं कुछ दिन पहले ही कोचिंग के लिए दिल्ली आई थी.

Delhi

9 बजे के बाद पहुंची पुलिस, शव खोजने के लिए गोताखाेर लगाने पड़े

राॅउस IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी करने की काॅल 27 जुलाई शाम 6.30 बजे की गई थी, लेकिन पुलिस पर आरोप है कि बचाव कार्य रात 9 बजे के बाद शुरू हुआ. तब तक बेंसमेट स्थित लाइब्रेरी में 8 से 10 फीट तक पानी भर चुका था, जबकि बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे. इसके बाद दमकल विभाग ने मोर्चा संभालते हुए छात्रों का रेस्क्यू शुरू किया. रस्सी की मदद से छात्र बेसमेंट से बाहर निकाले गए. तो वहीं पानी से भरे चुके बेसमेंट में छात्रों की तलाश के लिए गोताखोर भी लगाने पड़े. इस पूरे ऑपरेशन में छात्रों को सकुशल बाहर निकालने में प्रशासन को रात 1.30 बजे सफलता मिली, लेकिन साथ ही तीन शव भी बरामद हुए, जिसमें नेविन का शव सबसे अंत में गोताखोरों की मदद से निकाला गया. इसके बाद बेसमेंट से पानी निकालने के लिए पंप लगाने पड़े.

घटना की क्या थी वजह

ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर समेत कई घरों में बेसमेंट में ही लाइब्रेरी और कक्षाएं संचालित होती है, लेकिन उस दिन क्या हुआ कि सड़क का पानी बेसमेंट में चला गया? इसको लेकर पुलिस की पड़ताल में सामने आया था कि बारिश के पानी की समुचित निकासी ना होने के कारण सड़क पर जमा था, जो ऊंचा स्थान था. इस दौरान एक गाड़ी सड़क पर जमा पानी से तेजी से निकली. इससे एकमुश्त बड़ी मात्रा में राॅउस IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट की तरफ बहने लगा, जो निचले स्थान पर थी. इस वजह से बेसमेंट में पानी भर गया.

Student

छात्रों का प्रदर्शन

रॉउस IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया. इसको लेकर जहां देशभर से गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं सामने आईं तो वहीं UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो कई दिनों तक चला. छात्रों ने क्षेत्र में जलनिकासी समेत सड़कों का काम करने, किफायती दामाें में हॉस्टल और लाइब्रेरी सुविधा उपलब्ध कराने जैसी कई मांगे रखी. वहीं पुलिस ने कोचिंग संचालकों को हिरासत में लिया, जबकि इस पूरे क्षेत्र में बेसमेंट में किसी भी तरह की व्यवसायिक गतिविधियों पर तब से प्रतिबंध लगा दिया है.

ये भी पढ़ें-BPSC Exam Calendar: बीपीएससी ने जारी किया नया एग्जाम कैलेंडर, चेक करें 71वीं सीसीई और अन्य परीक्षाओं की डिटेल