Ignou New VC Uma Kanjilal: कौन हैं प्राे उमा कांजीलाल, जिन्हें मिली है इग्नू की कमान

IGNOU New VC Uma Kanjilal: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) को नया कुलपति मिल गया है. प्रो उमा कांजीलाल इग्नू की नई कुलपति बनीं हैं, उन्होंने 25 जुलाई से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही पहली बार इग्नू की कमान किसी महिला कुलपति के हाथों में आ गई है. आइए जानते हैं कि इग्नू की पहली महिला कुलपति प्रो उमा कांजीलाल कौन हैं? उनकी शिक्षा कहां से हुई है? वह अभी तक कहां सेवाएं दे रही थी. शैक्षणिक क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां क्या हैं?

इग्नू की नई कुलपति प्रो उमा कांजीलाल की शिक्षा

इग्नू की पहली महिला कुलपति यानी नई कुलपति प्रो उमा कांजीलाल की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की है. वह तीन दशक से अधिक समय से शैक्षणिक क्षेत्र में सेवाएं दे रही हैं. उन्होंने साल 1984 में आईआईटी कानपुर से एक रिसर्च एसोसिएट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था.

इससे पहले इग्नू की Pro VC थी उमा कांजीलाल

इग्नू की नई कुलपति प्रो उमा कांजीलाल इससे पहले इग्नू की Pro VC थीं. उन्होंने इस पद पर मार्च 2021 से जुलाई 2024 तक सेवाएं दी हैं. प्रो उमा कांजीलालमुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ODL) प्रणाली में काम करने का 36 वर्षों अनुभव है. वह इग्नू में 2019-2021 तक ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की डायरेक्टर रह चुकी हैं. इससे पहले वह साल 2012-2013 में डायरेक्टर सूचना विज्ञान व नवीन शिक्षण उन्नत केंद्र भी रही हैं. तो वहीं वह 2007 से 2010 तक डायरेक्टरसामाजिक विज्ञान संकाय और 2004 से 2006 तक विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष रही हैं.

प्रभा और स्वयं प्रभा की नेशनल कोर्डिनेटर

इग्नू की नई कुलपति प्रो उमा कांजीलाल कोई-लर्निंग, लाइब्रेरी में आईसीटी, डिजिटल लाइब्रेरी और मल्टीमीडिया करिकुलम डिजाइन में विशेषज्ञता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली हुई है. वह वर्तमान में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख डिजिटल शिक्षा पहलों, स्वयं और स्वयं प्रभा की नेशनल कोर्डिनेटर हैं.

प्रो. कांजीलाल इग्नू के डिजिटल बुनियादी ढांचे और ऑनलाइन शिक्षा के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. वह नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया परियोजना की प्रमुख अन्वेषक के रूप में सेवाएं दे रही हैं.

प्रो उमा कांजीलाल को अर्बाना-शैंपेन (1999-2000) में फुलब्राइट फैलोशिप, कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग के लिए काउंसलिंग और ई-शिक्षा के लिए मंथन पुरस्कार, ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद अनुदान और दानिडा फेलोशिप सहित कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Success Story: पिता बेचते थे मछली, बिना कोचिंग IIT पहुंचा बेटा, जानें कैसे की तैयारी