Current Affairs Quiz: भारतीय सेना की नई ब्रिगेड का ऐलान, क्या होगा नाम? आज करेंट अफेयर्स में दें ऐसे ही सवालों के जवाब

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सिर्फ मेहनत काफी नहीं, बल्कि सही जानकारी भी जरूरी है. करेंट अफेयर्स की जानकारी के साथ सफलता की सीढ़ी चढ़ी जा सकती है. सेना की नई ब्रिगेड से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लिए गए अहम फैसलों की खबरें न सिर्फ नॉलेज को बढ़ाती हैं, बल्कि एग्जाम में आगे भी रखती हैं. आज उन चुनिंदा घटनाओं पर नजर डालते हैं, जो आने वाली किसी भी परीक्षा का हिस्सा बन सकती हैं.

आज के सवाल

1. भारतीय सेना की नई ब्रिगेड का ऐलान, क्या होगा नाम?

A. रुद्र ब्रिगेड

B. शौर्य ब्रिगेड

C. शंकर ब्रिगेड

D. विशाल ब्रिगेड

2. मालदीव के स्वतंत्रता दिवस में शामिल हुए पीएम मोदी, वहां के राष्ट्रपति कौन हैं?

A.मूसा जमीर

B. रजब तैयब एर्दोआन

C. मोहम्मद शिया अल-सुदानी

D. मोहम्मद मोइज्जू

3. इनमें से किसने गोवा के गवर्नर पद की शपथ ली?

A. प्रतापसिंह राणे

B. प्रमोद सावंत

C. आलोक अराधे

D. अशोक गजपति राजू

4. फ्रांस दे रहा फिलिस्तीन को मान्यता, फ्रांस के राष्ट्रपति कौन हैं?

A. ब्लादिमीर पुतिन

B. इमैनुएल मैक्रों

C. मार्को रुबियो

D. कीर स्टार्मर

5. जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने के आदेश को कहां के कोर्ट ने अंसवैधानिक बताया?

A. ब्रिटेन

B. कनाडा

C. अमेरिका

D. फ्रांस

ये रहे पांचों सवालों के जवाब

  1. A. रुद्र ब्रिगेड: सेना में रुद्र नाम से नई ऑल आर्म्स ब्रिगेड्स तैयार की जा रही हैं, जिनमें पैदल सेना, मैकेनाइज्ड इन्फ्रेंट्री, टैंक, तोपखाना, स्पेशल फोर्सेस और अनमैन्ड एरियल सिस्टम जैसे प्रमुख लड़ाकू घटकों को एक साथ शामिल किया जाएगा. इन ब्रिगेड्स को विशेष रूप से तैयार किए गए लॉजिस्टिक्स और कॉम्बैट सपोर्ट से मजबूत किया जाएगा.
  2. D. मोहम्मद मोइज्जू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच कर्ज, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), मत्स्य पालन और वॉटर कृषि, डिजिटल परिवर्तन, फार्माकॉपिया और UPI समेत कुल 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
  3. D. अशोक गजपति राजू: गोवा के नए राज्यपाल के तौर पर अशोक गजपति राजू ने पदभार संभाल लिया है. राजभवन में आयोजित समारोह में बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने उन्हें शपथ दिलाई. अशोक गजपति राजू इससे पहले केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अब उन्होंने पी. एस. श्रीधरन पिल्लई की जगह ली है. शपथग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित कई प्रमुख नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
  4. B. इमैनुएल मैक्रों: फ्रांस ने फिलिस्तीन को अलग देश के तौर पर मान्यता देने का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि वह सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इस फैसले को औपचारिक रूप से दुनिया के सामने रखेंगे. फ्रांस की मान्यता से फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय वैधता मिल जाएगी.
  5. C. अमेरिका: अमेरिका में जन्म से नागरिकता पाने का अधिकार फिलहाल सुरक्षित रहेगा. सैन फ्रांसिस्को स्थित एक फेडरल अपील कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उस कोशिश पर रोक लगा दी है, जिसमें वे जन्मसिद्ध नागरिकता के प्रावधान को खत्म करना चाहते थे. अदालत ने इस आदेश को न केवल असंवैधानिक बताया, बल्कि निचली अदालत के उस फैसले को भी सही ठहराया जिसने इसे पूरे देश में लागू करने पर पहले ही रोक लगा दी थी.

ये भी पढ़ें: यूपी RO/ARO परीक्षा खत्म, कहीं कान का बालियां तो कहीं उतरवाई गई चेन, जानें कैसा गया एग्जाम