Current Affairs Quiz: प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर उत्तराखंड में किन पहाड़ियों पर है? आज इन खबरों से परखें अपनी तैयारी

प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए सिर्फ किताबों को पढ़ना ही काफी नहीं है. देश-दुनिया में क्या चल रहा है, इसकी भी जानकारी होनी चाहिए. चाहे वो सरकार की कोई नई स्कीम हो या किसी खिलाड़ी का नया रिकॉर्ड, हर बात एग्जाम में पूछी जा सकती है. इसलिए हम लाए हैं आपके लिए आज के 5 करेंट अफेयर्स पर सवाल, जो आपकी तैयारी को और मजबूत बनाएंगे. आइए इसी कड़ी में अपनी तैयारियों को परखते है और जानते हैं कि प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर उत्तराखंड में किन पहाड़ियों पर है?

आज के सवाल

1. शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को रीडिंग में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए कौन-सा ऐप बनाया है?

A. माई करियर अडवाइजर B. रीडिंग बुक C. तारा D. सितारा

2. प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर उत्तराखंड में किन पहाड़ियों पर है?

A. शिवालिक B. चित्तौरा C. नीलकंठ D. पिथौरागढ़

3. नए कानून में अवैध रिकॉर्डिंग और ब्रॉडकास्टिंग में शामिल लोगों को कितने साल तक की कैद का प्रावधान है?

A. 1 B. 2 C. 3 D. 4

4. शुभमान गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान, एक टेस्ट सीरीज में चौथा शतक लगाकर किस महान खिलाड़ी के रेकॉर्ड की बराबरी की?

A. डॉन ब्रैडमैन B. ऋषभ पंत C. महेन्द्र सिंह धोनी D.जहीर खान

5. थाइलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष रोकने के लिए बातचीत शुरू करने की घोषण किस देश ने की है?

A. चीन B. भारत C. अमेरिका D. फ्रांस

आज के जवाब

  1. C. तारा : आईआईटी बॉम्बे ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहयोग से तारा यानि टीचर्स असिस्टेंट फोर रीडिंग असेसमेंट ऐप विकसित किया है. यह ऐप स्कूली छात्रों में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में रीडिंग स्किल्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है.
  2. A. शिवालिक : उत्तराखंड के हरिद्वार में ऊंची शिवालिक पहाड़ियों की चोटी पर मां मनसा देवी का प्रसिद्ध मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते हैं. मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई इच्छा जरूर पूरी होती है.
  3. C. 3 : किसी की कॉल बिना परमिशन के रिकॉर्ड करने और उसका गलत इस्तेमाल करने पर IPC धारा 354D स्टॉकिंग या पीछा करने के मामले में, आईटी एक्ट की धारा 66E प्राइवेसी भंग करने पर, IPC धारा 499 और 500 बदनामी करने पर कार्रवाई हो सकती है. इसमें 3 साल तक की जेल या जुर्माना भी हो सकता है.
  4. A. डॉन ब्रैडमैन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिससे उनका नाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के साथ जुड़ गया है. ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में 4 शतक जड़े थे. अब शुभमन गिल ने भी कप्तान के रूप में एक ही टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाकर बराबरी कर ली है.
  5. C. अमेरिका : अमेरिका की दखलअंदाजी के बाद थाईलैंड और कंबोडिया के बीच तनाव कम होने के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि थाईलैंड और कंबोडिया के नेता आपसी संघर्ष रोकने और शांति के रास्ते पर बातचीत के लिए राजी हो गए हैं. जल्द ही दोनों देशों के प्रमुख एक साथ बैठकर युद्धविराम पर बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें-Current Affairs Quiz: भारतीय सेना की नई ब्रिगेड का ऐलान, क्या होगा नाम? आज करेंट अफेयर्स में दें ऐसे ही सवालों के जवाब