Current Affairs Quiz: भारत ने हाल ही में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया? ऐसे सवालों से करें करेंट अफेयर्स की तैयारी

Current Affairs Quiz: भारतीय सेना ने एक बड़े ऑपरेशन में आतंकियों को मार गिराया तो वहीं चीन के एक ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर में बड़ा विवाद गहरा गया है. इसी तरह भारत की एक टाइगर रिजर्व ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है. इसी बीच भारतीय रक्षा अनुसंधान ने एक बार फिर मिसाइल तकनीक में सफलता हासिल की है. इसके अलावा बीते दिनों देश-विदेश की ये खबरें सुर्खियों में रही हैं. आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि देश-दुनिया की पांच अहम घटनाएं, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के मददगार साबित हाे सकती हैं.

आज के सवाल

1. किस ऑपरेशन के तहत सेना ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया?

A. ऑपरेशन सिंदूर

B. ऑपरेशन महादेव

C.ऑपरेशन अर्जुन

D. ऑपरेशन कर्ण

2. चीन के किस बौद्ध मंदिर के मुख्य भिक्षु को भ्रष्टाचार और यौनाचार के आरोप में हटाया गया है?

A. लिंगयिन

B. शाओलिन

C. वाइट हॉर्स

D. धमेक स्तूप

3. बाघ घनत्व के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर कौन-सा टाइगर रिजर्व है?

A. बांदीपुर टाइगर रिजर्व, कर्नाटक

B. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, उत्तराखंड

C. काजीरंगा टाइगर रिजर्व, असम

D. रानीपुर टाइगर रिजर्व

4. भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रलय का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इसकी रेंज क्या है?

A. 100 से 250 Km तक

B. 500 से 750 km तक

C. 150 से 500 km तक

D. 200 से 500 km तक

5. सीरिया में अभी किसके नेतृत्व में प्रोविजनल सरकार चल रही है?

A. बशर अल असद

B. हुसैन अर्नूस

C. अहमद अल शारा

D. बशर अल रहीम

यहां हैं जवाब

  1. B. ऑपरेशन महादेव : पहलगाम हमले में शामिल तीन आंतकियों को ऑपरेशन महादेव चलाकर सेना ने 22 अप्रैल को मार गिराया. इन आतंकवादियों की पहचान सुलेमान शाह, जिबरान और अबू हमजा अफगानी के रूप में हुई है.
  2. B. शाओलिन : चीन में बौद्ध मठ शाओलिन टेंपल के प्रमुख शी योंगशिन के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. योंगशिन पर वित्तीय गड़बड़ी, धोखाधड़ी, गबन और बौद्ध सिद्धांतों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. उन्हें भ्रष्टाचार और यौनाचार के आरोप में पद से हटा दिया गया है.
  3. C. काजीरंगा नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व: असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान दुनिया में बाघों की तीसरी सबसे अधिक घनत्व वाला क्षेत्र है. रिपोर्ट के अनुसार यहां 148 बाघ हैं. लगभग 100 वर्ग किमी में 18 बाघ पाए जाते हैं.
  4. C. 150 से 500 Km: प्रलय मिसाइल की मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर है और यह 350 से 700 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकती है, जो इसे सटीक लक्ष्यों को भेदने में सक्षम बनाता है.
  5. C. अहमद अल शारा: भारत सरकार ने सीरिया में अहमद अल शारा की अंतरिम सरकार से बातचीत शुरू कर दी है. अल शारा, जो पहले एचटीएस के बड़े लीडर थे, पिछले साल दिसंबर में तब कुर्सी पर आए, जब बशर अल-असद की पुरानी सरकार को पलट दिया गया.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर रोक लगाने से किया इनकार? आज ऐसे सवालों से करें करेंट अफेयर्स की तैयारियां